छिंदवाड़ा। जिले में इन दिनों भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. शहर में स्वच्छता अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन अब बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल थोड़ी से बारिश में ही शहर में बने रपटे के ऊपर से पानी बहने लगता है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो जाता है. बार-बार यातायात बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रपटे के ऊपर से बह रहा है पानी, आवागमन बाधित होने से लोगों को हो रही परेशानी - निगम
छिंदवाड़ा जिले में थोड़ी सी बारिश ने निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. जिले में बने रपटे जरा सी बारिश में लबालब हो जाते हैं, जिसके कारण यहां भारी जाम लग जाता है.
रपटे के ऊपर से बहता पानी
छिंदवाड़ा। जिले में इन दिनों भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. शहर में स्वच्छता अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन अब बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल थोड़ी से बारिश में ही शहर में बने रपटे के ऊपर से पानी बहने लगता है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो जाता है. बार-बार यातायात बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Intro:छिंदवाड़ा
बारिश का मौसम चल रहा है थोड़ी सी ही बारिश होने पर शहर में नालों पर बने हुए आवागमन के रपटा लोगों के लिए परेशानी का सबक बन जाता है थोड़ी बारिश होने पर आवागमन बाधित बजाता है आखिर कब लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगा
Body:छिंदवाड़ा शहर को इस स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू है वही शहर में कई विकास कार्य भी चल रहे हैं स्वच्छता अभियान को लेकर की मुहिम चलाई जा रही है परंतु शहर में कई जगह लोगों के आवागमन के लिए बना हुआ है जो थोड़ी ही बारिश में रपटा के ऊपर से पानी बहने लगता है खजरी रोड पर बना रपटा, गुरैया रोड पर बना रपटा, नेशनल हाईवे के पास बना रपटा( नागपुर रोड पर) नाले थोड़ी बारिश में उफान पर आ जाते हैं जिसे लंबा जाम जैसी स्थिति कोई घंटो तक बनी आती है आवागमन बाधित हो जाता है इस और किसी का ध्यान नहीं
बाईट 01- संजय विश्कर्मा ,आम नागरिक
बाईट02- नीरज बुनकर, आम नागरिक
Conclusion:
बारिश का मौसम चल रहा है थोड़ी सी ही बारिश होने पर शहर में नालों पर बने हुए आवागमन के रपटा लोगों के लिए परेशानी का सबक बन जाता है थोड़ी बारिश होने पर आवागमन बाधित बजाता है आखिर कब लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगा
Body:छिंदवाड़ा शहर को इस स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू है वही शहर में कई विकास कार्य भी चल रहे हैं स्वच्छता अभियान को लेकर की मुहिम चलाई जा रही है परंतु शहर में कई जगह लोगों के आवागमन के लिए बना हुआ है जो थोड़ी ही बारिश में रपटा के ऊपर से पानी बहने लगता है खजरी रोड पर बना रपटा, गुरैया रोड पर बना रपटा, नेशनल हाईवे के पास बना रपटा( नागपुर रोड पर) नाले थोड़ी बारिश में उफान पर आ जाते हैं जिसे लंबा जाम जैसी स्थिति कोई घंटो तक बनी आती है आवागमन बाधित हो जाता है इस और किसी का ध्यान नहीं
बाईट 01- संजय विश्कर्मा ,आम नागरिक
बाईट02- नीरज बुनकर, आम नागरिक
Conclusion: