छिंदवाड़ा। मंत्री बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं कांवरे ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जहां क्षेत्र के मुद्दों पर बात की.
दरअसल मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे छिंदवाड़ा जिले में पहुंचे. जहां पहले उन्होंने सौसर के जाम सांवरी मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वह छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं गुलाबरा मे भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कांवरे उनके घर पहुंचे. इसके बाद भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ. उसके बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली.