छिंदवाड़ा। जिले के सिद्धिविनायक वार्ड नंबर 10 के लोगों को सड़क न होने के चलते आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं समस्याओं को लेकर रहवासियों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है.लोगों ने बताया की पहले भी कई बार सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर, सांसद और मुख्यमंत्री तक को वो ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया गया है .
उन्होंने बताया की सिद्धिविनायक वार्ड में बसंत कॉलोनी से आदिवासी छात्रावास और एकता परिषद से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक सड़क बनाने हेतू स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मानसून आने से पहले सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जाए . ताकि रहवासी और विद्यार्थियों को आने जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े.