छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर और दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट सहित 5 देशों की सबसे ऊंची चोटी फतह करने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला मेघा परमार अब राजनीति के मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगी. मेघा कांग्रेस का हाथ थामने जा रही हैं. मेघा नारी सम्मान योजना के मंच से कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामेंगी.
मेघा का अभियान: छिंदवाड़ा जिले के परासिया में नारी सम्मान योजना का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में होगा. इसी कार्यक्रम के दौरान दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर पहुंचने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी मेघा परमार भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगी. जिसके लिए वे छिंदवाड़ा पहुंच चुकी हैं. मेघा परमार मध्य प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी हैं, इसके चलते उन्होंने मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जाकर बेटियों को पढ़ाने और बचाने के लिए सरकार ने साथ मिलकर अभियान भी चलाया है, मेघा परमार ने माउंट एवरेस्ट के अलावा पांच अन्य देशों की सबसे ऊंची चोटियों पर भी फतह हासिल की है. इसके साथ ही समुद्र में स्कूबा डाइविंग में विश्व रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया है.
Also Read |
इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव: सूत्रों के अनुसार मेघा परमार सीहोर जिले के इछावर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. फिलहाल इछावर में भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा विधायक हैं. वहीं कांग्रेस से प्रबल दावेदार शैलेंद्र सिंह पटेल भी हैं जो 2018 के चुनाव में करण सिंह वर्मा से चुनाव हारे थे. सीहोर मेघा का गृहनगर भी है.