छिंदवाड़ा। जिले के मोहखेड़ के एक गांव में युवक को सांप ने डस लिया. इसके बाद परिजन सांप को डिब्बे में भरकर मरीज के साथ ही अस्पताल इलाज करने पहुंचे. युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल की जगह झाड़फूंक के लिए ले गए परिजन: छिदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना क्षेत्र के नवलगांव में रहने वाले एक युवक को सांप ने डस लिया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल ले जाने की जगह झाड़ फूंक करने वाले के यहां लेकर पहुंचे, लेकिन युवक को कोई आराम नहीं मिला, तब परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका उपचार जारी है.
डिब्बे में सांप भरकर पहुंचे: सांप को डिब्बे में भरकर अस्पताल लेकर आए परिजनों ने बताया कि 'डॉक्टर को सांप की पहचान हो सके और उसके हिसाब से युवक का इलाज कर सकें, इसलिए सांप को पड़कर डिब्बे में भरकर लाए, क्योंकि अधिकतर सांप काटने के बाद जानकारी नहीं मिल पाती है कि किस प्रजाति के सांप ने काटा है और वह कितना जहरीला होता है.'
यहां पढ़ें... |
अंधविश्वास में नहीं बल्कि इलाज में करें भरोसा: सांप काटने की घटना के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एमके सोनिया ने कहा कि 'युवक का इलाज जारी है. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि जब सांप काटने के मामले आए तो वह सीधे उन्हें अस्पताल में इलाज करने के लिए लेकर आएं. अंधविश्वास के चक्कर में झाड़ फूंक में अपना समय बर्बाद ना करें, क्योंकि सांप के काटने पर अगर सही समय में इलाज हो जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है.'