छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश में मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. इसी क्रम में शहर के चार बड़े दुकानदारों के खिलाफ खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. दुकानदार बिना एक्सपायरी डेट के लिखे सामान बेच रहे थे, खाद्य विभाग ने करीब 2 लाख रूपये का खाद्य तेल बरामद किया है. बरामद किए गए तेल को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है.
राजस्व और खाद्य विभाग ने मिलकर की कार्रवाई
छिंदवाड़ा के गांधीगंज में व्यापारियों के दुकानों पर राजस्व और खाद्य विभाग ने मिलकर छापामार कार्रवाई करते हुए सघन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि जो सोयाबीन का तेल स्थानीय स्तर पर पैकिंग किया जाता है उसमें से अधिकांश बोतलों में एक्सपायरी डेट नहीं थी. खाद्य विभाग ने 2 हजार 225 लीटर तेल जमा करके नमूना जांच के लिए भोपाल भेजा है.
मैदा और मावे की हुई जांच
छिंदवाड़ा तहसीलदार महेश अग्रवाल ने बताया कि तेल के अलावा मावा और मैदा के भी सैंपल लिए गए हैं, और जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. जब्त किए गए तेल की अनुमानित कीमत 2 लाख 23 हजार 760 रूपये है.