छिंदवाड़ा। कोरोना कर्फ्यू में ढील देकर प्रशासन ने भले ही छिंदवाड़ा में राहत दी है, लेकिन पेट्रोल की कीमत (price of petrol) ने लोगों की कमर तोड़ दी है. छिंदवाड़ा जिले में मध्य प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल मंगलवार को Rs.104.54 प्रति लीटर बिका. वहीं डीजल के दाम 95 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. (Petrol-Diesel)
- 104 रुपए पेट्रोल, 95 रुपए डीजल
मंगलवार को छिंदवाड़ा में Rs.104.54 प्रति लीटर पेट्रोल के दाम रहे, तो वही डीजल 95 रुपए 68 पैसे बिका. आम लोगों का कहना है कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से हर तरफ महंगाई बढ़ रही है, इसके वजह से आम लोगों का जीना दूभर हो गया है. (price of petrol)
Today Petrol Diesel Price: मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- किसानों की हालत हुई बेकार, खेती करना हो रहा दूभर
अचानक डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी से किसानों की कमर टूट गई है, दरअसल खरीफ की बोवनी शुरू होने वाली है. किसानों को डीजल काफी मात्रा में जरुरत पड़ती है. किसानों का कहना है कि लागत लगातार बढ़ रही है, लेकिन अनाज की कीमतें जस की तस है. इस महंगाई से किसानों को काफी परेशानी है. खरिफ की खेती करने किए इतना महंगा डीजल खरिदेंगे, तो फसल में लगी लागत भी नहीं निकल पाएगी. (Petrol-Diesel)