छिंदवाड़ा। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल भी आ गए हैं. मगर एमपी चुनाव के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी को बहुमत मिलते दिखाया गया है. इसी एग्जिट पर ईटीवी भारत ने आम जन से उनकी प्रतिक्रिया जाननी. वहीं एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ में कुछ लोगों ने कहा कि कमलनाथ अपना गढ़ नहीं टूटने देंगे. तो वहीं कुछ लोगों ने लाडली बहना योजना को चुनावी मुद्दा बताया.
छिंदवाड़ा में भी कड़ा मुकाबला: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल काफी रोमांचक रहा. मध्य प्रदेश की सभी सीटों के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर भी कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. जहां भाजपा ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद चुनावी मैदान में हैं. इस बार का मुकाबला छिंदवाड़ा में भी एक तरफ नजर नहीं आ रहा है.
एग्जिट पोल पर लोगों की राय: एग्जिट पोल को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने लोगों की राय जानने की कोशिश की तो लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई. जहां कुछ लोगों ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा होने के कारण कांग्रेस को जीता हुआ बताया, तो वहीं कुछ लोगों ने लाडली बहना योजना और अन्य योजनाओं को लेकर भाजपा कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर कहा.
लाडली बहन योजना पर मिली जुली प्रतिक्रिया: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में लाडली बहना योजना को लेकर काफी चर्चाए रही. जिसको लेकर लोगों की भी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ 18 साल बाद ही लाडली बहने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को क्यों याद आईं, तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि लाडली बहना योजना का सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा.
यहां पढ़ें... |
3 दिसंबर को आएगा रिजल्ट: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले ही अलग-अलग एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच कहीं टक्कर तो किसी ने बीजेपी को बहुमत मिलते बताया है. 3 दिसंबर को यहां स्पष्ट हो जाएगा की जनता ने अपना बहुमत किस पार्टी को दिया है.