छिंदवाड़ा। कोरोना काल में सैकड़ों लोग बेरोजगार हुए है. वहीं अब छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पर भी कोरोना संकट की वजह से कई सफाई कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया हैं. रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था संभालने वाले कर्मचारियों की छटनी की गई है. जहां पहले साफ-सफाई की व्यवस्था देखने के लिए ठेकेदार द्वारा 21 कर्मचारी लगाए गए थे,तो वहीं अब सिर्फ नौ कर्मचारी ही कार्यरत है.
कोरोना संकट के चलते ट्रेनों की आवाजाही बंद है, सिर्फ मालगाड़ी ही चल रही है. जिस वजह से ठेकेदार के द्वारा बाकी कर्मचारियों को हटा दिया गया है. रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि पहले 21 कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई की जाती थी, पर अब ठेकेदार के द्वारा सिर्फ नौ कर्मचारियों को ही काम पर रखा गया है. बाकी कर्मचारियों को हटा दिया है. हालांकी साफ सफाई की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर अभी पूर्णता व्यवस्थित चल रही है, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.
छिंदवाड़ा में कोरोनावायरस के संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1847 है, जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या1740 है, 37 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और वर्तमान में 70 लोगों का इलाज जारी है.