छिंदवाड़ा। देशभर में आज गुरुवार को हनुमान जयंती मनाया जा रहा है. हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अपने गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा के दर्शन कर मंदिर में रुद्राभिषेक किया. इस मौके पर उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और पुत्रवधु प्रिया नाथ भी मौजूद रहीं. इससे पहले कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ संग बुधवार को रोजा इफ्तार पार्टी में गए थे.
बजरंगबली की सबसे ऊंची प्रतिमा यहां विराजित: छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया गांव में मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा विराजित हैं. 101 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करवाई है. इस प्रतिमा की स्थापना कराने के बाद कमलनाथ ने इसे सनातन धर्म को समर्पित कर दिया है. इसके बाद से ही हनुमान जी की देखभाल सनातन धर्म के लोग कर रहे हैं. इस मंदिर का नाम सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर रखा गया है. वहीं सांसद नकुलनाथ विश्व प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सावली पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना के बाद वे सिमरिया के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने हेलिकॉप्टर से अपनी पत्नी प्रिया नाथ के संग हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की.
हनुमान जयंती से जुड़ीं इन खबरों पर डालें एक नजर |
हनुमान जी से कमलनाथ ने की ये कामना: गुरुवार को हनुमान जयंती के मौके पर कमलनाथ ने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में रुद्राभिषेक किया. इसके साथ ही हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "भगवान हनुमान से प्रदेश के लिए सुख समृद्धि शांति की कामना की है. इसके साथ ही बताया कि प्रदेश में सारी व्यवस्था बेपटरी हो गई है. प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके उसके लिए भी हनुमान जी से प्रार्थना की."