ETV Bharat / state

कमलनाथ बोले मंच पर बैठने वाले नहीं सड़क में घूमने वाला कार्यकर्ता जिताता है चुनाव - छिंदवाड़ा में कांग्रेस की बैठक

गुरूवार को कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ता की बैठक ली, इस दौरान उन्होंने कहा कि मंच पर बैठने वाले नहीं, बल्कि सड़क में घूमने वाला कार्यकर्ता चुनाव जिताता है.

kamalnath took meeting of congress worker
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता की बैठक ली
author img

By

Published : May 26, 2023, 11:37 AM IST

Updated : May 26, 2023, 11:44 AM IST

छिंदवाड़ा। बीजेपी कमलनाथ को उनके ही घर में घेरने के लिए रणनीति तैयार कर रही है, तो कमलनाथ अपने घर को मजबूत करने में किसी तरीके की कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी के चलते गुरुवार को उन्होंने देर रात तक उन्होंने ग्रामीण इलाकों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. ग्रामीण इलाकों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "मंच के सामने जो कार्यकर्ता बैठे हैं, वही पार्टी की असली ताकत है. गांव-गांव और बूथ में जाकर पार्टी की गतिविधियों से अवगत कराकर पार्टी के पक्ष में वोट कराना आम कार्यकर्ता ही करता है, मंच पर बैठने वाला नेता चुनाव नहीं जीताता है. कुछ महीने बचे हैं, इसमें जी तोड़ मेहनत करिए जिससे मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित हो सके."

meeting of congress worker in chhindwara
छिंदवाड़ा में कांग्रेस की बैठक

नारी सम्मान योजना के तहत घर-घर जाकर भरवाएं फार्म: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "नारी सम्मान योजना हमारी जीत के लिए अहम भूमिका निभाएगी, इसलिए हर घर में कांग्रेस का कार्यकर्ता पहुंचे और नारी सम्मान योजना के फार्म भरवा कर उन्हें इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी दें. साथ ही यह भी बताएं कि जब 15 महीने कांग्रेस की सरकार थी, तो जनता के लिए कितने काम किए गए थे. लेकिन उसके बाद भाजपा ने सौदेबाजी की राजनीति करते हुए विधायकों को खरीद कर सरकार गिरा दी और मध्य प्रदेश को एक बार फिर अंधेरे में धकेल दिया."

चुनाव के बाद हर कार्यकर्ता की ताकत दिखती है सामने: कार्यकर्ताओं से कमलनाथ ने साफ कहा है कि "मेरे पास कई लोग आते हैं और बड़ी-बड़ी बातें भी करते हैं, लेकिन फसल कटती है तो सामने दिखती है. बड़े-बड़े नेता, बड़े-बड़े वादे और बड़े-बड़े कुर्ते पहन कर मेरे पास आकर बहुत बड़ी बातें करते हैं, लेकिन हर बूथ का हिसाब चुनाव के बाद नजर आता है. इसलिए हर कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करें, जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत हो और फिर से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके."

इन खबरों पर भी एक नजर:

जनता के सामने उजागर करें बीजेपी के भेदभाव की सच्चाई: कमलनाथ ने कहा कि "जब कांग्रेस की सरकार थी तो छिंदवाड़ा के लिए विकास का पिटारा खुला था, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी, यहां के बजट पर कटौती कर दी गई, विकास काम को रोक दिए गए. यह बात हर आम नागरिक के दिमाग में होनी चाहिए कि छिंदवाड़ा के साथ भाजपा सरकार और शिवराज सिंह चौहान ने सौतेला व्यवहार करते हुए विकास को रोका है, इसलिए कांग्रेस की सरकार जरूरी है."

छिंदवाड़ा। बीजेपी कमलनाथ को उनके ही घर में घेरने के लिए रणनीति तैयार कर रही है, तो कमलनाथ अपने घर को मजबूत करने में किसी तरीके की कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी के चलते गुरुवार को उन्होंने देर रात तक उन्होंने ग्रामीण इलाकों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. ग्रामीण इलाकों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "मंच के सामने जो कार्यकर्ता बैठे हैं, वही पार्टी की असली ताकत है. गांव-गांव और बूथ में जाकर पार्टी की गतिविधियों से अवगत कराकर पार्टी के पक्ष में वोट कराना आम कार्यकर्ता ही करता है, मंच पर बैठने वाला नेता चुनाव नहीं जीताता है. कुछ महीने बचे हैं, इसमें जी तोड़ मेहनत करिए जिससे मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित हो सके."

meeting of congress worker in chhindwara
छिंदवाड़ा में कांग्रेस की बैठक

नारी सम्मान योजना के तहत घर-घर जाकर भरवाएं फार्म: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "नारी सम्मान योजना हमारी जीत के लिए अहम भूमिका निभाएगी, इसलिए हर घर में कांग्रेस का कार्यकर्ता पहुंचे और नारी सम्मान योजना के फार्म भरवा कर उन्हें इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी दें. साथ ही यह भी बताएं कि जब 15 महीने कांग्रेस की सरकार थी, तो जनता के लिए कितने काम किए गए थे. लेकिन उसके बाद भाजपा ने सौदेबाजी की राजनीति करते हुए विधायकों को खरीद कर सरकार गिरा दी और मध्य प्रदेश को एक बार फिर अंधेरे में धकेल दिया."

चुनाव के बाद हर कार्यकर्ता की ताकत दिखती है सामने: कार्यकर्ताओं से कमलनाथ ने साफ कहा है कि "मेरे पास कई लोग आते हैं और बड़ी-बड़ी बातें भी करते हैं, लेकिन फसल कटती है तो सामने दिखती है. बड़े-बड़े नेता, बड़े-बड़े वादे और बड़े-बड़े कुर्ते पहन कर मेरे पास आकर बहुत बड़ी बातें करते हैं, लेकिन हर बूथ का हिसाब चुनाव के बाद नजर आता है. इसलिए हर कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करें, जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत हो और फिर से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके."

इन खबरों पर भी एक नजर:

जनता के सामने उजागर करें बीजेपी के भेदभाव की सच्चाई: कमलनाथ ने कहा कि "जब कांग्रेस की सरकार थी तो छिंदवाड़ा के लिए विकास का पिटारा खुला था, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी, यहां के बजट पर कटौती कर दी गई, विकास काम को रोक दिए गए. यह बात हर आम नागरिक के दिमाग में होनी चाहिए कि छिंदवाड़ा के साथ भाजपा सरकार और शिवराज सिंह चौहान ने सौतेला व्यवहार करते हुए विकास को रोका है, इसलिए कांग्रेस की सरकार जरूरी है."

Last Updated : May 26, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.