छिंदवाड़ा। सीएम पिता कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ की जोड़ी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सीएम कमलनाथ ने विधानसभा सीट के लिए और उनके बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए नॉमिनेशन फॉर्म भरा है.
![kamalnath nakulnath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2945938_preeti.jpg)
एक ओर कांग्रेस ने सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया था, वहीं दूसरी ओर उनके बेटे नकुलनाथ को लोकसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा से अपना प्रत्याशी घोषित किया था. कमलनाथ और नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन फॉर्म भरकर अपनी दावेदारी पक्की कर ली है.
नामांकन फॉर्म भरने के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा कि उन्हें अपनी जीत को लेकर कोई शक नहीं है.