छिंदवाड़ा। एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ का बुधवार को जन्मदिन था. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं छिंदवाड़ा में भी कमलनाथ के जन्मदिन पर केक काटा गया. हालांकि 4 दिन पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर पीसीसी में कोई कार्यक्रम आयोजित ना होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. छिंदवाड़ा में कमलनाथ का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा अलग-अलग जगहों पर मनाया. कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर आतिशबाजी कर कर धूमधाम से सेलिब्रिट किया.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जिले में केक काटकर मनाया जन्मदिन
पूर्व मंत्री कमलनाथ का गृह जिला छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यालय में केक काटकर और आतिशबाजी कर कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं द्वारा धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया. इस कार्यक्रम में अलग-अलग समाज के धर्म गुरुओं का सम्मान किया गया.
धार्मिक स्थलों पर किए गए कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अनगढ़ हनुमान मंदिर में पूजन किया गया और फल वितरण किया गया था इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं केक काटा गया उसके बाद वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों को भोजन और फल वितरण किया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 74वां जन्म दिवस मनाया गया
कांग्रेस भवन में केक काटने के बाद आतिशबाजी की गई. सभी लोगों को मिठाइयां बांटी गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ,दीपक सक्सेना समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. दीपक सक्सेना ने बताया कि लगातार छिंदवाड़ा के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का महत्वपूर्ण योगदान है.