छिंदवाड़ा। पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल से लेकर रसोई में उपयोग होने वाला तेल तक के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इसको लेकर ना तो मध्य प्रदेश सरकार ने अपने बजट में कोई प्रावधान किया और ना ही केंद्र सरकार इस ओर ध्यान दे रही हैं. इस पर उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है और जनता त्रस्त है.
वीडी शर्मा के अनुभव पर उठाए सवाल
चार दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अनुभव पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पास जितना अनुभव उतनी बात करते हैं.दरअसल पिछले दिनों 1 मार्च को छिंदवाड़ा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दौरा था. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर सवाल खड़े करते हुए मेडिकल कॉलेज के बजट को लेकर कहा था कि किसी भी मेडिकल के लिए 600 करोड़ तक भी पर्याप्त बजट होता है, लेकिन 14 सौ करोड़ बजट लाने का मतलब भ्रष्टाचार करना था. इस पर कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा है कि वीडी शर्मा को अनुभव की कमी है और जितना अनुभव है वे उतनी ही बात करते हैं.