छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे छिंदवाड़ा से बदला ले रहे हैं. छिंदवाड़ा ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पर नगर निगम से लेकर 7 विधायक, सांसद, जिला पंचायत कांग्रेस के हैं. ऐसे हालात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा क्षेत्र में भी नहीं हैं. इसी का बदला शिवराज सरकार ले रही है. यहां पर विकास के बजट में कटौती की जा रही है.
कमलनाथ का दावा- गुजरात की बात अलग है, MP में PM मोदी व अमित शाह असरहीन साबित होंगे
योजनाओं का लाभ जनता को मिले : मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू करने पर कमलनाथ ने कहा है कि वे क्रियान्वयन पर भरोसा करते हैं. अगर 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली की बात है तो उसका लाभ जनता को मिलना चाहिए. पहले एक्ट बनता है, उसके बाद उसके नियम बनते हैं, लेकिन यहां पहले नियम बन गए हैं. उसके बाद एक्ट बन रहा है. जबकि क्रियान्वयन होना चाहिए. मेरी नजरों में कोई भी योजना बने, उसका लाभ सीधे आम लोगों को मिलना चाहिए.