छिंदवाड़ा| मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा के दौरान कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. मंत्री पांसे ने शिवराज सिंह चौहान पर वार करते हुए उनको बेईमान और नीच कह डाला.
जिस वक्त सुखदेव पांसे ने पूर्व सीएम के लिए इन अपशब्दों का इस्तेमाल किया उस समय मंच पर सीएम कमलनाथ पत्नी और बेटे के साथ मौजूद थे. सुखदेव पांसे ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ जी के शपथ लेने के दिन से ही चिल्लाने लगे कि किसानों का कर्जा माफ करो.
कैबिनेट मंत्री पांसे ने ये भी कहा कि 2008 में, 2013 में और 2018 में बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों का 50 हजार कर्जा माफ करने की बात कही थी, जो सिर्फ वादा ही रह गई.