छिंदवाड़ा। अब तक विदेशों में समाज सेवा का काम करने वाली सेल्फ फंडेड अंतर्राष्ट्रीय स्वंय सेवी संगठन KKF ने भारत में भी अपनी शाखा की शुरूआत कर दी है. KKF की पहली शाखा प्रदेश के छिंदवाड़ा में खोली जा रही है.
मुख्य तीन उद्देश्य हैं संगठन के, सरकार से नहीं लेते कोई मदद
KKF संगठन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा और गर्ल चाइल्ड एमपॉवरमेंट हैं. साथ ही बच्चों में स्किल डेवलपमेंट करना है. KKF स्वयं सेवी संगठन की मुखिया कीर्ति सुधांशु ने बताया कि वे जिले में ही जन्मीं हैं, इसलिए उन्होंने भारत में सबसे पहले छिंदवाड़ा से ही अपने NGO की शुरुआत कर रही हैं. वहीं इस NGO की खास बात ये है कि ये सरकार से कोई मदद नहीं लेता है.
ये भी पढे़ं- स्व-रोजगार ऋण मेले में हितग्राहियों को दिया गया 1.67 करोड़ रुपए कर्ज
16 जनवरी को होगा शुभारंभ
जिले में 16 जनवरी को होने वाली क्रिकेट प्रीमियर लीग के साथ ही स्वयं सेवी संगठन KKF अपने पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करेगा.