Indian Army Agniveer Admit Card Out: सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती के लिये मध्यप्रदेश के 9 जिलों भोपाल, बैतूल, छिन्दवाडा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ई.डी.सी.आई.एल.द्वारा भोपाल में 3 केन्द्रों पर 17 से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई है. फिलहाल इसके लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं, आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं डाउनलोड.
अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें: जिला रोजगार अधिकारी माधुरी भलावी ने बताया कि "अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड भारतीय सेना की साईट www.joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र का पता और परीक्षा का समय चिन्हित है, सभी अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड/फोटो आई.डी.प्रूफ के साथ परीक्षा केन्द्र पर लाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड और आधार कार्ड/फोटो आई.डी.प्रूफ के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में दाखिल नहीं किया जाएगा."
कहां-कहां बने हैं अग्निवीर परीक्षा के सेंटर: अग्निवीर भर्ती के लिए 17 से 26 अप्रैल 2023 तक 9 जिलों के युवाओं की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी. भोपाल के सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत एमपी के जिन 9 जिलों को शामिल किया है, उनमें भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा शामिल है. यहां के अभ्यार्थियों की आनॅलाइन परीक्षा ईडीसीआईएल द्वारा भोपाल में 3 केंद्रों पर आयोजित होगी. आनॅलाइन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आनॅलाइन ही जारी किए गए हैं. अग्निवीर भर्ती के लिए आई.ओ.एम.डिजिटल जोन आई.डी.जेड.ट्रिनिटी-1 श्री जयराम एजुकेशन सोसायटी कोटका बायपास रोड, रायसेन रोड भोपाल, आई.ओ.एम.डिजिटल जोन आई.डी.जेड.ट्रिनिटी-2 हीडवे-2 कोटका बायपास रोड, रायसेन रोड भोपाल और आई.ओ.एम.डिजिटल जोन आई.डी.जेड.विलेज आदमपुर, रायसेन रोड भोपाल में परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं.
अग्निवीर भर्ती परीक्षा में ऐसे होगा चयन: भारतीय सेना देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2023 तक कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) आयोजित करेगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीईटी और पीएमटी), ट्रेड टेस्ट (यदि किसी पद के लिए आवश्यक हो), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.