छिंदवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुकाबले बीजेपी ने इस बार युवा चेहरे पर दांव लगाया है. बीजेपी ने विवेक कुमार साहू उर्फ बंटी को छिंदवाड़ा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विवेक साहू ने कहा कि 'कमलनाथ के पास अनुभव है तो उनके पास जोश है'. इसलिए आने वाली 15 अगस्त को बीजेपी का मुख्यमंत्री ही झंडा लहराएगा.
विवेक साहू ने कहा कि संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है. उस पर वे पूरी मेहनत से काम करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री के सामने अपने मुकाबले को लेकर विवेक साहू का कहना है कि कमलनाथ ने झूठ और छलावे से प्रदेश की जनता को छला है, जो सबके सामने आ चुका है अब जनता कमलनाथ को उनके झूठ का सबक सिखाएगी.
15 सालों की शिवराज सरकार के विकास और 5 सालों के केंद्र की मोदी सरकार के विकास के सहारे वे इस बार कमलनाथ को मात देकर एक नया इतिहास रचेंगे. विवेक साहू का कहना है कि पिछले 15 सालों में शिवराज सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाएं कमलनाथ सरकार लगातार बंद कर रही है. जिसके चलते जरूरतमंदों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.अब छिंदवाड़ा का मतदाता जान चुका है कि उन्होंने कांग्रेस सरकार लाकर गलती की है.
भाजपा की ओर से विधानसभा उपचुनाव में कमलनाथ के मुकाबले उतारे गए विवेक साहू पहले कांग्रेस पार्टी के ही सदस्य थे. लेकिन भाजपा ज्वाइन करने के बाद जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे और वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं. चुनाव के दौरान अपनी जीत का दावा तो सभी नेता करते हैं लेकिन नतीजे किसके पक्ष में होंगे यह देखने वाली बात होगी.