छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ हैं. कृषि मंडी के कर्मचारियों को 2 माह का रुका हुआ वेतन मिल गया है. दरअसल मामला पांढुर्णा कृषि उपज मंडी का है, जहां काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर ETV भारत ने खबर दिखाई थी. खबर प्रसारित होते ही कर्मचारियों का 2 महीने से रुका हुआ वेतन मंडी प्रशासन ने जारी कर दिया है, जिसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.
कर्मचारियों को मंडी प्रशासन से वेतन नहीं मिलने को लेकर 8 जुलाई को 'पांढुर्णा कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन' शीर्षक के साथ ETV भारत ने खबर प्रसारित की थी. जिसके बाद मंडी सचिव मनोज चौकीकर ने शुक्रवार को 17 कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया. जिस पर कर्मचारियों ने ETV भारत का आभार व्यक्त किया है.