छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. पिछले एक महीने से बंद पड़े डायल 100 वाहन को नए टायर मिल गए, जो अब फिर लोगों की मदद के लिए सड़कों पर दौड़ने लगी है.
पांढुर्णा क्षेत्र की जनता की मदद करने के लिए 24 घंटे तैनात रहने वाली डायल 100 वाहन कुछ दिनों पहले तक बदहाल खड़ी थी. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद आखिरकार मंगलवार की रात वाहन को नए टायर मिल गए.
नए टायर मिलते ही गश्त शुरू
डायल 100 वाहन 4 अक्टूबर से टायर के अभाव में बंद पड़ा था. इस वाहन को पिछले सात महीने से नए टायर नहीं मिले थे, जिसे पांढुर्णा पुलिस थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया था. वहीं मंगलवार की रात नए टायर मिलते ही वाहन की टीम ने गश्त शुरु किया और रातभर गश्त का सिलसिला चला.
जानें पूरा मामला- छिंदवाड़ा: '100 नंबर दबाओ, पुलिस बुलाओ' सेवा के हाल बेहाल, 7 महीने से नहीं मिले डायल 100 वाहन को नए टायर
ASP ने राजधानी भेजा था पत्र
ETV भारत में डायल 100 की बदहाली की खबर देख कर छिंदवाड़ा ASP डॉ संजीव कुमार ने भोपाल PHQ विभाग को पत्र लिखकर नए टायर भेजने के लिए बोला था. इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए आखिरकार मंगल की रात नए टायर मिल ही गए.