ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में ETV भारत की खबर का असर, बदहाल डायल 100 वाहनों को मिले नए टायर - बदहाल डायल 100

छिंदवाड़ा में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. पिछले एक महीने से बंद पड़ी डायल 100 वाहन को नए टायर मिल गए हैं, जिसके बाद इलाके में फिर से पुलिस की गश्त शुरु हो गई है.

dial 100
डायल 100
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 4:35 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. पिछले एक महीने से बंद पड़े डायल 100 वाहन को नए टायर मिल गए, जो अब फिर लोगों की मदद के लिए सड़कों पर दौड़ने लगी है.

Dial 100 gets new tires
डायल 100 को मिले नए टायर

पांढुर्णा क्षेत्र की जनता की मदद करने के लिए 24 घंटे तैनात रहने वाली डायल 100 वाहन कुछ दिनों पहले तक बदहाल खड़ी थी. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद आखिरकार मंगलवार की रात वाहन को नए टायर मिल गए.

नए टायर मिलते ही गश्त शुरू

डायल 100 वाहन 4 अक्टूबर से टायर के अभाव में बंद पड़ा था. इस वाहन को पिछले सात महीने से नए टायर नहीं मिले थे, जिसे पांढुर्णा पुलिस थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया था. वहीं मंगलवार की रात नए टायर मिलते ही वाहन की टीम ने गश्त शुरु किया और रातभर गश्त का सिलसिला चला.

जानें पूरा मामला- छिंदवाड़ा: '100 नंबर दबाओ, पुलिस बुलाओ' सेवा के हाल बेहाल, 7 महीने से नहीं मिले डायल 100 वाहन को नए टायर

ASP ने राजधानी भेजा था पत्र

ETV भारत में डायल 100 की बदहाली की खबर देख कर छिंदवाड़ा ASP डॉ संजीव कुमार ने भोपाल PHQ विभाग को पत्र लिखकर नए टायर भेजने के लिए बोला था. इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए आखिरकार मंगल की रात नए टायर मिल ही गए.

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. पिछले एक महीने से बंद पड़े डायल 100 वाहन को नए टायर मिल गए, जो अब फिर लोगों की मदद के लिए सड़कों पर दौड़ने लगी है.

Dial 100 gets new tires
डायल 100 को मिले नए टायर

पांढुर्णा क्षेत्र की जनता की मदद करने के लिए 24 घंटे तैनात रहने वाली डायल 100 वाहन कुछ दिनों पहले तक बदहाल खड़ी थी. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद आखिरकार मंगलवार की रात वाहन को नए टायर मिल गए.

नए टायर मिलते ही गश्त शुरू

डायल 100 वाहन 4 अक्टूबर से टायर के अभाव में बंद पड़ा था. इस वाहन को पिछले सात महीने से नए टायर नहीं मिले थे, जिसे पांढुर्णा पुलिस थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया था. वहीं मंगलवार की रात नए टायर मिलते ही वाहन की टीम ने गश्त शुरु किया और रातभर गश्त का सिलसिला चला.

जानें पूरा मामला- छिंदवाड़ा: '100 नंबर दबाओ, पुलिस बुलाओ' सेवा के हाल बेहाल, 7 महीने से नहीं मिले डायल 100 वाहन को नए टायर

ASP ने राजधानी भेजा था पत्र

ETV भारत में डायल 100 की बदहाली की खबर देख कर छिंदवाड़ा ASP डॉ संजीव कुमार ने भोपाल PHQ विभाग को पत्र लिखकर नए टायर भेजने के लिए बोला था. इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए आखिरकार मंगल की रात नए टायर मिल ही गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.