ETV Bharat / state

धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध कारोबार, नेताओं पर शह देने का आरोप

परासिया के लोहांगी नदी से अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है. प्रशासन के लाख दावों के बाद भी रेत माफिया रसूखदार नेताओं की छत्र छाया में धड़ल्ले से नदी को छलनी करने में लगे हुए हैं.

Illegal sand trading is going on unabated in chhindwara
धड़ल्ले से चल रहा अवैध रेत का कारोबार
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 7:54 PM IST

छिंदवाड़ा। परासिया के लोहांगी नदी से रेत के अवैध उत्खनन लगातार जारी है. प्रशासन के लाख दावों के बाद भी रेत माफिया रसूखदार नेताओं की छत्र छाया में धड़ल्ले से नदी को छलनी करने में लगे हुए हैं. बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. हालांकि एसडीएम ने सीमांकन करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध कारोबार

वहीं प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि टीम का गठन करके सीमांकन कराया जा रहा है. अगर ठेकेदार निर्धारित स्थान से अलग स्थान से खनन कर रहा होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में मात्र दो ही खनिज अधिकारी है. इसके बाद भी जहां भी सूचना मिलती है उसमें अविलंब कार्रवाई की जाएगी. अब देखना ये होगा कि प्रशासन रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई कर पाता है या नेताओं के आगे घुटने टेक देता है.

छिंदवाड़ा। परासिया के लोहांगी नदी से रेत के अवैध उत्खनन लगातार जारी है. प्रशासन के लाख दावों के बाद भी रेत माफिया रसूखदार नेताओं की छत्र छाया में धड़ल्ले से नदी को छलनी करने में लगे हुए हैं. बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. हालांकि एसडीएम ने सीमांकन करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध कारोबार

वहीं प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि टीम का गठन करके सीमांकन कराया जा रहा है. अगर ठेकेदार निर्धारित स्थान से अलग स्थान से खनन कर रहा होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में मात्र दो ही खनिज अधिकारी है. इसके बाद भी जहां भी सूचना मिलती है उसमें अविलंब कार्रवाई की जाएगी. अब देखना ये होगा कि प्रशासन रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई कर पाता है या नेताओं के आगे घुटने टेक देता है.

Intro:  परासिया के लोहांगी नदी से अवैध तरीके से कर रहे है रेता का उत्खनन कुछ रसूखदार नेताओ के दम पर धड़ल्ले से चल रहा है अवैध रेता का कारोबार जो नदी को छिन्न भिन्न करके पूरे तरीके से रेता के कारोबार में लगे हुए है पिछले बार भी सुदर्शन न्यूज़ के खबर चलाने पर कई लाखो रु का पेनाल्टी लगाई गई थी पर मध्यप्रदेश में सत्ता बदलते ही रसूखदार नेताओ के बलबूते फिर नदी से अवैध रेता का कारोबार धड़ल्ले से चालू हो गया है और मजदूरों से पूछने पर बोलते है कि कलेक्टर साहब की गाड़ी है फिर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आश्वाशन दिया गया अब देखना है कि हमारी जल प्रदाय करने वाली नदी कब तक छिन्न भिन्न होती रहेगी या प्रशासनिक अधिकारी रोक लगाने में सक्षम हो पाएंगे या मौन ही रह जाएंगे।Body:रेता माफिया कुछ रसूखदार नेताओ के दम पर कर रहे है अवैध उत्खनन नदी को छिन्न भिन्न करके रेता का कर रहे है अवैध कारोबार रसूखदार नेताओ के दम पर चल रहा है अवैध कारोबार मजदूरों से पूछने पर बताया जाता है कि कलेक्टर साहब का ट्रेक्टर है।Conclusion:मध्यप्रदेश में सत्ता बदलते ही रसूखदार नेताओ के बलबूते फिर नदी से अवैध रेता का कारोबार धड़ल्ले से चालू हो गया है और मजदूरों से पूछने पर बोलते है कि कलेक्टर साहब की गाड़ी है फिर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आश्वाशन दिया गया अब देखना है कि हमारी जल प्रदाय करने वाली नदी कब तक छिन्न भिन्न होती रहेगी या प्रशासनिक अधिकारी रोक लगाने में सक्षम हो पाएंगे या मौन ही रह जाएंगे।।
बाइट-नमः शिवायः(SDM)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.