छिंदवाड़ा। हिंदू उत्सव समिति हर साल भव्य बाइक रैली निकालकर रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाती है. खास बात ये है कि इस बाइक रैली में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. रामनवमी के दिन पूरे शहर को सजाया जाता है और पूरा छिंदवाड़ा भगवे रंग में रंग जाता है.
हिंदू उत्सव समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर बताया कि 13 अप्रैल को रामनवमी का भव्य आयोजन किया जाएगा. साथ ही शहर में हर जगह भगवान राम के बैनर, होर्डिंग्स और भगवा रंग के झंडे लगाए जाएंगे.
यह विशाल बाइक रैली दादाजी धूनीवाले मंदिर से निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी. बता दें कि हर साल होने वाली बाइक रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं. श्रीराम के जयघोष के साथ पूरा काफिला चलता है और अंत में स्थानीय दशहरा मैदान में आकर इस बाइक रैली का समापन होता है.