छिंदवाड़ा। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की तरफ से तिरंगे झंडे को लेकर दिए गए बयान के विरोध में शहर के युवाओं और हिंदू जागरण मंच के लोगों ने चौराहे पर उनका पुतला जलाया. इस दौरान उन्होंने महबूबा मुफ्ती मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
हिंदू जागरण मंच के लोगों ने बताया कि भारत के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करना और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने जैसी बातों को लेकर महबूबा मुफ्ती का पुतला दहन किया गया है. एक महिला का पुतला दहन को लेकर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति देश विरोधी बातें करे, और देश को दरकिनार करे, ऐसे व्यक्ति का पुतला दहन करने में कोई आपत्ति नहीं, चाहे वह महिला हो या पुरुष.
बता दें कि शुक्रवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि वह तब तक तिरंगा नहीं उठाएंगी, जब तक कि पूर्व राज्य जम्मू-कश्मीर का झंडा बहाल नहीं हो जाता.