छिंदवाड़ा। दिवाली के अवसर में कमल के फूल का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी स्वयं इस पर विराजमान होती हैं. जिसके चलते लोग खास तौर पर इस फूल को खरीदते हैं. शहर की मंडी में इस फूल की खूब मांग होती है. मंडी के दुकानदार बताते हैं कि त्योहार के सीजन पर मंडी से एक दिन में 12 से 15 हजार रुपये के कमल बिक जाते हैं.
बता दें मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग उनका प्रिय पुष्प कमल उनको अर्पित करके पूजा अर्चना करते हैं. जिसके चलते शहर में भी इन फूलों की बहुत मांग रहती है. फूल विक्रेता श्याम यादव बताते हैं कि इस साल मांग इतनी बढ़ गई थी कि उसे पूरा करने के लिए फूल पचमढ़ी ,मंडला और नागपुर से मंगवाए गए. उन्होंने बताया कि मंडी में विशेष तौर पर सफेद कमल की डिमांड ज्यादा रहती है.