छिंदवाड़ा। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं छिंदवाड़ा जिले में भी लगातार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिले के माचागोरा डैम से लगे बेलखेड़ा गांव में पेंच नदी में फंसे मछुआरे को NDRF की टीम ने हेलीकॉप्टर की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
शुक्रवार की सुबह बाढ़ के चलते बीच नदी में एक पेड़ के ऊपर मछुआरा फंस गया था, साथ में उसका एक कुत्ता भी था. तेज बारिश की वजह से शुक्रवार को हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच सका था. बारिश थमने के बाद आज नागपुर से एनडीआरएफ की टीम आई और युवक को सुरक्षित निकालकर छिंदवाड़ा इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर छोड़ा है.