छिन्दवाड़ा। गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल देवी छिंदवाड़ा पहुंचीं. जहां उन्होंने मध्यप्रदेश में गुलाबी गैंग की प्रदेश कमांडर की नियुक्ती की. उन्होंने इस पद पर बीजेपी नेता पूर्णिमा वर्मा को नियुक्त किया है. इस दौरान संपत पाल ने कहा कि उनकी गैंग किसी राजनीतिक पार्टी की विचारधारा क समर्थन नहीं करती है.
इससे पहले भी पूर्णिमा वर्मा मध्यप्रदेश गुलाबी गैंग की मुखिया थीं, लेकिन उन्होंने बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वे फिर से गुलाबी गैंग से जुड़ गई हैं. कयास लगाये जा रहें हैं कि पूर्णिमा की जिले में लोधी समाज पर पकड़ के चलते उन्हें यह पद दिया गया है.
गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत पाल देवी ने कहा कि गुलाबी गैंग किसी विशेष राजनीतिक विचारधारा का समर्थन नहीं करती है. हमारी गैंग में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है. बता दें संपत पाल देवी खुद भी कांग्रेस पार्टी की नेता हैं. वे चर्चित टीवी शो बिगबास में भी हिस्सा ले चुकी हैं. संपत पाल की पहचान देशभर में है.