छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है, लेकिन छिंदवाड़ा में इस दौरान भी सरकारी राशन की दुकान खुली रही. खजरी की सरकारी राशन दुकान नंबर एक लॉकडाउन के दौरान रविवार को पूरे दिन खुली रही. इस दौरान लोग खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से राशन लेने के लिए निकले. तो वहीं जब इस बारे में दुकान संचालक से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि, एसडीएम साहब ने उन्हें दुकान खोलने की अनुमति दी है और कहा है कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, सरकारी राशन दुकान खोल कर राशन की बिक्री कर सकते हैं.
जब खुद ही सरकारी कर्मचारी व अधिकारी लॉकडाउन के उल्लंघन की खुली छूट दे रहे हैं, तो आम नागरिक कैसे इसका पालन कर सकेगा. जबकि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं.