छिंदवाड़ा। बीजेपी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के किले छिंदवाड़ा में सेंध लगाने की कोशिश तेज कर दी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं. यहां वे केंद्र सरकार की तरफ से कई सौगातों की घोषणा कर सकते हैं. दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इस आदिवासी बाहुल्य लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए इस वर्ग को साधना जरूरी है. इसी के चलते बीजेपी अब आदिवासी समुदाय पर फोकस कर रही है.
पातालकोट में सरकारी चौपाल: केंद्रीय मंत्री शाह के छिंदवाड़ा दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार झा पातालकोट पहुंचे. यहां उन्होंने इलाके के आदिवासियों संग चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं. झा ने आदिवासी समुदाय को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.
भारिया जनजाति के लोगों से की चर्चा: भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार झा आदिवासी विकासखंड तामिया के पातालकोट क्षेत्र के चिमटीपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने चौपाल लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया के ग्रामीणों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की. झा ने उनकी शिक्षा, आवास, टीकाकरण, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, पोषण आहार, सोलर पंप, सिंचाई, आजीविका के साधन, बैंक खाते, सड़क आदि की जानकारी ली. भारिया जनजाति के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आंगनवाड़ी है. जहां बच्चों और महिलाओं को पूरक पोषण आहार मिलता है. सामान्य टीकाकरण के साथ ही कोविड-19 का टीका भी सभी को लग चुका है. महिलाओं के खाते में प्रति माह पोषण आहार अनुदान की एक हजार रूपए की राशि जमा हो रही है. आदिवासी समुदाय के लोग मौसम के अनुसार हर्रा, बहेड़ा, महुआ, चिरौंजी और अन्य वनोपज का संग्रहण करते हैं और स्थानीय खरीददारों को बेच देते हैं.
बादल भोई जनजातिय संग्रहालय का निरीक्षण: झा ने साथी अधिकारियों समेत जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई की याद में बनाए गए संग्रहालय का निरीक्षण भी किया. इस संग्रहालय के लिए करीब ₹30 करोड़ की लागत से नई इमारत का निर्माण किया जा रहा है. अफसरों ने इसके निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया. संग्रहालय को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कुछ निर्देश भी दिए.