ETV Bharat / state

गांधीवादी जय जगत यात्रा पहुंची छिंदवाड़ा, अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए - Bhajan Kirtan

गांधीवादी जय जगत यात्रा छिंदवाड़ा पहुंची, जिसमें गांधीवादी अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए. इस यात्रा का उद्देश्य विश्व भर में गांधी की विचारधारा को फैलाना है.

Gandhian Jai Jagat Yatra reached Chhindwara
जय जगत यात्रा पहुंची छिंदवाड़ा
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:11 AM IST

छिंदवाड़ा। गांधीवादी जय जगत यात्रा छिंदवाड़ा पहुंची, जिसमें गांधीवादी राजगोपाल और अन्य देशों से आए गांधीवादी अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए. इस यात्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर 2019 को राजघाट दिल्ली से हुई है. इस यात्रा में विदेशों से आए गांधीवादी अनुयायियों ने पदयात्रा में भाग लिया है.

जय जगत यात्रा पहुंची छिंदवाड़ा

इस यात्रा में करीब 50 यात्री शामिल है, जो 365 दिन की पद यात्रा करते हुए दस देश से होते हुए 2 अक्टूबर 2020 को स्विजरलैंड की जिनेवा पहुंचेगी. वहां इस जय जगत यात्रा का समापन होगा. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि विश्व भर में गांधी की विचारधारा को फैलाना, साथ ही गांधी जी ने जो लोगों को अहिंसा का पाठ पढ़ाया है और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है, उससे युवा पीढ़ी को जागृत करना है.

Gandhian Jai Jagat Yatra reached Chhindwara
गांधीवादी अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए

छिंदवाड़ा। गांधीवादी जय जगत यात्रा छिंदवाड़ा पहुंची, जिसमें गांधीवादी राजगोपाल और अन्य देशों से आए गांधीवादी अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए. इस यात्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर 2019 को राजघाट दिल्ली से हुई है. इस यात्रा में विदेशों से आए गांधीवादी अनुयायियों ने पदयात्रा में भाग लिया है.

जय जगत यात्रा पहुंची छिंदवाड़ा

इस यात्रा में करीब 50 यात्री शामिल है, जो 365 दिन की पद यात्रा करते हुए दस देश से होते हुए 2 अक्टूबर 2020 को स्विजरलैंड की जिनेवा पहुंचेगी. वहां इस जय जगत यात्रा का समापन होगा. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि विश्व भर में गांधी की विचारधारा को फैलाना, साथ ही गांधी जी ने जो लोगों को अहिंसा का पाठ पढ़ाया है और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है, उससे युवा पीढ़ी को जागृत करना है.

Gandhian Jai Jagat Yatra reached Chhindwara
गांधीवादी अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए
Intro:छिंदवाड़ा! जय जगत यात्रा में गांधीवादी राजगोपाल और अन्य देशों से आए गांधीवादी अनुयाई भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए, गांधीवादी राजगोपाल और विदेशी अनुयायियों ने ईटीवी भारत से की खास बात,


Body:छिंदवाड़ा मेजर जगत यात्रा में आए गांधीवादी अनुयाई छिंदवाड़ा में आए हैं इस यात्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर 2019 को राजघाट दिल्ली से हुई इस यात्रा में विदेशों से आए गांधीवादी अनुयाई ने पदयात्रा में भाग लिया लगभग 50 पद यात्री 365 दिन की यात्रा करते हुए जो 10 देश से होते हुए 2 अक्टूबर 2020 को स्विजरलैंड की जिनेवा पहुंचेगी वहां इस जय जगत यात्रा का समापन होगा इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि विश्व भर में गांधी की विचारधारा को फैलाना गांधी जी द्वारा जो लोगों को अहिंसा का पाठ पढ़ाया गया और सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई उस और युवा पीढ़ी को जागृत करने के उद्देश्य यह जय जगत रैली निकाली गई



Conclusion:बाईट 01 - राजगोपाल ,गांधीवादी अनुयायी,

बाईट 02 - जिल हैरिश, अंतर्राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर, जय जगत मंच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.