छिंदवाड़ा। 6 जनवरी 1921 में महात्मा गांधी छिंदवाड़ा आए थे. इसी को लेकर गांधी प्रवास शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. 6 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत चार मंत्री भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में 25 हजार बच्चे गांधीजी का प्रिय भजन गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे.
एसएएफ ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की भव्य तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद नकुल नाथ भी हिस्सा लेंगे. शनिवार को अपर कलेक्टर राजेश शाही और एसडीएम अतुल सिंह कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे.