छिंदवाड़ा। कोरोना के इस आपातकाल में महाराष्ट्र के नागपुर में आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, वहीं नागपुर की सीमा से लगे होने के कारण सौसर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है. सौसर के कई लोगों के रिश्तेदार भी महाराष्ट्र में हैं.
प्रशासन द्वारा बताया गया कि बेरडी गांव में सरपंच दिलीप गुर्वे की मां का निधन भी नागपुर में हुआ. इसके बाद सरपंच अपनी मां का शव अपने गांव लाया और वहां बिना प्रशासन को जानकारी दिए अंतिम संस्कार कर दिया. साथ ही उस अंत्योष्टि में महाराष्ट्र से कुछ लोग भी शामिल हुए.
जिन्होंने भी कोई परमिशन नहीं ली, इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी. तो प्रशासन बेरडी गांव पहुंचा और सरपंच को फटकार लगाई. फिलहाल सरपंच से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पूरे मोहल्ले को फिलहाल नजरबंद किया गया है.
अंत्येष्टि में गए लोगों की जानकारी प्रशासन द्वारा जुटाई जा रही है, साथ ही सरपंच के परिवार और अंत्येष्टि में शामिल लोगों को 14 दिन प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.