ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में सामने आया कचरा परिवहन में फर्जीवाड़ा, मामले की जांच के लिए कमेटी गठित - Forgery in garbage transport in pandhurna

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में कचरा परिवहन में फर्जीवाड़ा सामने आया है. नगर पालिका की बैठक में कचरा परिवहन के फर्जीवाड़े का मामला उठा तो सीएमओ ने 6 सदस्यीय पार्षदों की जांच कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं.

Forgery in garbage transportation
कचरा परिवहन में फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:06 PM IST

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में कचरा परिवहन में फर्जीवाड़ा सामने आया हैं. इस फर्जीवाड़े का खुलासा खुद भाजपा नेता और पार्षद ने किया है. जब नगर पालिका की बैठक में कचरा परिवहन के फर्जीवाड़े का मामला उठा तो सीएमओ ने 6 सदस्यीय पार्षदों की जांच कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं. बीजेपी पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह बात बिल्कुल सही है कि पांढुर्णा के वार्डवासियों को 40 साल के बाद कचरे ओर उसकी बदबू से राहत मिली हैं लेकिन कचरा परिवहन में भारी गड़बड़ी मिली है. भाजपा पार्षद नरेंद्र ठाकुर और माधव पाटिल ने लगातार 6 दिन तक निगरानी कर इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया हैं.

कचरा परिवहन में फर्जीवाड़ा

कचरा परिवहन में भारी अनियमिताएं

खुलासे में यह बात भी सामने आई है कि जिस डंपरों में कचरा परिवहन किया जा रहा था. वह आधा अधूरा भरा हुआ था. जिसकी निगरानी करने के लिए नगर पालिका का कोई कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था. जब यह मामला शुक्रवार को नगर पालिका की परिषद की बैठक में भाजपा पार्षदों ने उठाया तो सब की बोलती बंद हो गई और आनन-फानन में सीएमओ राज कुमार इवनाती ने 6 सदस्यीय जिसमें 3 कांग्रेस और 3 भाजपा पार्षदों की जांच टीम गठित की गई. अब यह जांच कमेटी इस फर्जीवाड़े का खुलासा करेगी. जिस पर पांढुर्णा की जनता की नजरें टिकी हुई हैं

नपा से निकाली 8 लाख की राशि, ठेकेदारों को क्यों नहीं

नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद किशोर धोटे ने भी कचरा परिवहन और 8 लाख की राशि जारी होने पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि कचरा परिवहन के एवज में ठेकेदार को नगर पालिका द्वारा प्रति डंपर 2200 रुपये दिया जा रहा था. अब तक नगर पालिका से 8 लाख से ज्यादा पेमेंट निकाला जा चुका है. वहीं पार्षद का कहना है कि कचरा परिवहन का इतनी जल्दी 8 लाख की राशि निकाली गई. जब कि नगर पालिका में ऐसे कई ठेकेदार हैं. जिनका सालों से ठेकेदारी का पेमेंट नहीं निकाला गया है. नगर पालिका इस ठेकेदार ओर इतनी क्यों मेहरवान हैं उसको लेकर नगर पालिका प्रशासन सवालों के घेरे में आ गई है.

नेता प्रतिपक्ष का सवाल, कचरा परिवहन में भाजपा का कौन पार्षद है शामिल

पांढुर्णा नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ताहिर पटेल ने कचरा परिवहन में फर्जीवाड़े को लेकर नगर पालिका को सवालों के घेरे में लाया है. उनका कहना हैं कि कचरा परिवहन का ठेका किसी और का है और परिवहन की भूमिका भाजपा का एक सभापति निभा रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस अब नगर पालिका को घेरने की योजना बना रही है.

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में कचरा परिवहन में फर्जीवाड़ा सामने आया हैं. इस फर्जीवाड़े का खुलासा खुद भाजपा नेता और पार्षद ने किया है. जब नगर पालिका की बैठक में कचरा परिवहन के फर्जीवाड़े का मामला उठा तो सीएमओ ने 6 सदस्यीय पार्षदों की जांच कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं. बीजेपी पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह बात बिल्कुल सही है कि पांढुर्णा के वार्डवासियों को 40 साल के बाद कचरे ओर उसकी बदबू से राहत मिली हैं लेकिन कचरा परिवहन में भारी गड़बड़ी मिली है. भाजपा पार्षद नरेंद्र ठाकुर और माधव पाटिल ने लगातार 6 दिन तक निगरानी कर इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया हैं.

कचरा परिवहन में फर्जीवाड़ा

कचरा परिवहन में भारी अनियमिताएं

खुलासे में यह बात भी सामने आई है कि जिस डंपरों में कचरा परिवहन किया जा रहा था. वह आधा अधूरा भरा हुआ था. जिसकी निगरानी करने के लिए नगर पालिका का कोई कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था. जब यह मामला शुक्रवार को नगर पालिका की परिषद की बैठक में भाजपा पार्षदों ने उठाया तो सब की बोलती बंद हो गई और आनन-फानन में सीएमओ राज कुमार इवनाती ने 6 सदस्यीय जिसमें 3 कांग्रेस और 3 भाजपा पार्षदों की जांच टीम गठित की गई. अब यह जांच कमेटी इस फर्जीवाड़े का खुलासा करेगी. जिस पर पांढुर्णा की जनता की नजरें टिकी हुई हैं

नपा से निकाली 8 लाख की राशि, ठेकेदारों को क्यों नहीं

नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद किशोर धोटे ने भी कचरा परिवहन और 8 लाख की राशि जारी होने पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि कचरा परिवहन के एवज में ठेकेदार को नगर पालिका द्वारा प्रति डंपर 2200 रुपये दिया जा रहा था. अब तक नगर पालिका से 8 लाख से ज्यादा पेमेंट निकाला जा चुका है. वहीं पार्षद का कहना है कि कचरा परिवहन का इतनी जल्दी 8 लाख की राशि निकाली गई. जब कि नगर पालिका में ऐसे कई ठेकेदार हैं. जिनका सालों से ठेकेदारी का पेमेंट नहीं निकाला गया है. नगर पालिका इस ठेकेदार ओर इतनी क्यों मेहरवान हैं उसको लेकर नगर पालिका प्रशासन सवालों के घेरे में आ गई है.

नेता प्रतिपक्ष का सवाल, कचरा परिवहन में भाजपा का कौन पार्षद है शामिल

पांढुर्णा नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ताहिर पटेल ने कचरा परिवहन में फर्जीवाड़े को लेकर नगर पालिका को सवालों के घेरे में लाया है. उनका कहना हैं कि कचरा परिवहन का ठेका किसी और का है और परिवहन की भूमिका भाजपा का एक सभापति निभा रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस अब नगर पालिका को घेरने की योजना बना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.