ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या, कुएं में फेंकी लाश

छिंदवाड़ा के चौराई पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या का खुलासा कर दिया है, साथ ही चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हत्या गांव के ही चार लोगों ने मिलकर की थी,

accuse under police arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 11:32 AM IST

छिंदवाड़ा। चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम बांकानागनपुर में एक बुजुर्ग की हत्या कर, लाश कुएं में फेंक दी गई थी. जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 22 अक्टूबर से लापता कलक सिंह की लाश पदम सिंह के खेत में बने कुएं में मिली थी. सूचना के बाद चौरई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला.

पीएम रिपोर्ट में हत्या कर शव कुएं में फेंकने की पुष्टि के बाद पुलिस हरकत में आ गई, और मामले की जांच के दौरान गांव के कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. शनिवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया, चौरई पुलिस ने जांच में पाया कि गांव के चार लोगों को मृतक पर जादू टोना करने का शक था. चारों आरोपी शंकर वर्मा, बलराम उइके, धर्मेंद्र वर्मा और लोकेश वर्मा के घर कोई न कोई बीमार था, और कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी थी, आरोपियों के मुताबिक बुजुर्ग जादू-टोने करता था, इसलिए उनके परिवार में लोग बीमार हो रहे थे.

जिसके बाद चारों ने मिलकर कलक सिंह की हत्या की साजिश रच दी. 19 अक्टूबर की शाम सात बजे जब कलक सिंह घर से बीड़ी लेने जाने का कहकर निकला था. इस दौरान रात 10 बजे चारों आरोपियों ने मिलकर पहले कलक सिंह को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. फिर साक्ष्य छुपाने के इरादे से कुएं में फेंक दिया. मामला खुलने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल दिया है. एसपी विवेक अग्रवाल ने जांच टीम को ईनाम देने की घोषणा की है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक झाड़-फूंक का काम करता था, जिसके चलते आरोपियों को लगा कि इसने ही जादू टोने से उसके घर में परेशान किया है. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.

छिंदवाड़ा। चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम बांकानागनपुर में एक बुजुर्ग की हत्या कर, लाश कुएं में फेंक दी गई थी. जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 22 अक्टूबर से लापता कलक सिंह की लाश पदम सिंह के खेत में बने कुएं में मिली थी. सूचना के बाद चौरई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला.

पीएम रिपोर्ट में हत्या कर शव कुएं में फेंकने की पुष्टि के बाद पुलिस हरकत में आ गई, और मामले की जांच के दौरान गांव के कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. शनिवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया, चौरई पुलिस ने जांच में पाया कि गांव के चार लोगों को मृतक पर जादू टोना करने का शक था. चारों आरोपी शंकर वर्मा, बलराम उइके, धर्मेंद्र वर्मा और लोकेश वर्मा के घर कोई न कोई बीमार था, और कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी थी, आरोपियों के मुताबिक बुजुर्ग जादू-टोने करता था, इसलिए उनके परिवार में लोग बीमार हो रहे थे.

जिसके बाद चारों ने मिलकर कलक सिंह की हत्या की साजिश रच दी. 19 अक्टूबर की शाम सात बजे जब कलक सिंह घर से बीड़ी लेने जाने का कहकर निकला था. इस दौरान रात 10 बजे चारों आरोपियों ने मिलकर पहले कलक सिंह को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. फिर साक्ष्य छुपाने के इरादे से कुएं में फेंक दिया. मामला खुलने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल दिया है. एसपी विवेक अग्रवाल ने जांच टीम को ईनाम देने की घोषणा की है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक झाड़-फूंक का काम करता था, जिसके चलते आरोपियों को लगा कि इसने ही जादू टोने से उसके घर में परेशान किया है. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.