छिन्दवाड़ा। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों पर भले ही फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन कांग्रेस इसके विरोध में लगातार आंदोलन कर रही है, जिसके चलते शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ जिले के चौरई में आयोजित किसान आंदोलन में शामिल होंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार सुबह 11 बजे दिल्ली से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे, इसके बाद वह दोपहर एक बजे चौरई में होने वाले किसान आंदोलन में शामिल होंगे. उनके साथ छिंदवाड़ा सांसद और उनके बेटे नकुलनाथ भी किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे. इसके लिए कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है. कांग्रेस कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 दिनों तक छिंदवाड़ा के स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और 19 जनवरी को छिंदवाड़ा से भोपाल जाएंगे.