ETV Bharat / state

27 से 30 दिसंबर तक जिले में रहेगी चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला - chindwara

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को मिलावट से मुक्त बनाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की थी, जिसके तहत चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला में जांच की जा रही है, यह प्रयोगशाला 27 से 30 दिसंबर तक चलेगी.

Food testing laboratory will be running in the chindwara district from 27 to 30 December
27 से 30 दिसंबर तक जिले में रहेगी चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 4:00 PM IST

छिन्दवाड़ा। राज्य शासन ने संपूर्ण प्रदेश में 9 नवंबर से चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के प्रत्येक संभाग को चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला उपलब्ध कराई है, इस वाहन के जरिए खाद्य पदार्थों में की गई मिलावट की जांच तुरंत आनस्पॉट की जा सकती है.

बता दें कि जबलपुर संभाग की चलित जांच प्रयोगशाला 27 से 30 दिसम्बर तक छिन्दवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करेगी. इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में जांच प्रयोगशाला के साथ आवश्यक सहयोग के लिये जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों का दल भी उपस्थित रहेगा. वहीं जिले का कोई भी व्यक्ति, आम उपभोक्ता भी इस चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला द्वारा 10 रूपये का शुल्क जमा कर किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच करवा सकता है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि यह चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला 27 दिसंबर को परासिया एवं जुन्नारदेव, 28 दिसंबर को छिन्दवाड़ा, 29 दिसंबर को सौंसर एवं पांढुर्णा और 30 दिसंबर को चौरई एवं अमरवाड़ा के क्षेत्रों का भ्रमण करेगी. साथ ही उन्होंने जिले के नागरिकों से इस चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला में संदेहास्पद खाद्य सामग्री की जांच करवाने और मिलावट से मुक्त अभियान को सफल बनाने की अपील की है.

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को मिलावट से मुक्त करना है, वहीं कलेक्टर ने जिले के लोगों से खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ खुलकर सामने आने की अपील की है.

छिन्दवाड़ा। राज्य शासन ने संपूर्ण प्रदेश में 9 नवंबर से चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के प्रत्येक संभाग को चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला उपलब्ध कराई है, इस वाहन के जरिए खाद्य पदार्थों में की गई मिलावट की जांच तुरंत आनस्पॉट की जा सकती है.

बता दें कि जबलपुर संभाग की चलित जांच प्रयोगशाला 27 से 30 दिसम्बर तक छिन्दवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करेगी. इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में जांच प्रयोगशाला के साथ आवश्यक सहयोग के लिये जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों का दल भी उपस्थित रहेगा. वहीं जिले का कोई भी व्यक्ति, आम उपभोक्ता भी इस चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला द्वारा 10 रूपये का शुल्क जमा कर किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच करवा सकता है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि यह चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला 27 दिसंबर को परासिया एवं जुन्नारदेव, 28 दिसंबर को छिन्दवाड़ा, 29 दिसंबर को सौंसर एवं पांढुर्णा और 30 दिसंबर को चौरई एवं अमरवाड़ा के क्षेत्रों का भ्रमण करेगी. साथ ही उन्होंने जिले के नागरिकों से इस चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला में संदेहास्पद खाद्य सामग्री की जांच करवाने और मिलावट से मुक्त अभियान को सफल बनाने की अपील की है.

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को मिलावट से मुक्त करना है, वहीं कलेक्टर ने जिले के लोगों से खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ खुलकर सामने आने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.