छिंदवाड़ा। शहर में मिलावट खोरी को लेकर लगातार मिलावट से मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में रोजाना खाद्य विभाग की टीम शहर के अलग-अलग रेस्टॉरेंट्स और होटलों मे जाकर निरीक्षण कर र ही है. इसी कड़ी में गुरुवार को टीम ने निरीक्षण किया, जहां मक्खी और गंदगी के बीच खाना पकाया जा रहा था. इसे देख टीम ने कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराई है.
गुरुवार को बस स्टैंड के पास अजय भोजनालय और मां की रसोई रेस्टोरेंट में टीम ने निरीक्षण किया. जहां अमले ने गंदगी और मक्खियों का अंबार देखा, जहां गंदगी के बीच भोजन बनाया जा रहा था और लोगों को परोसा जा रहा था. खाद्य निरीक्षकों ने संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 26, 26( 5 ),56 और आईपीसी धारा 269 के तहत कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- ब्राउन शुगर के साथ धरा गया 'खाकी' का बेटा
कोरोना काल के दौरान भी शहर में अलग-अलग जगह मिठाइयों को लेकर कई दुकानों पर कार्रवाई की गई थी. जहां कई किलो नकली मावा, एक्सपायर्ड मिठाइयां और कई खाद्य सामग्री, नकली लाल मिर्च, पाए जाने पर खाद्य निरीक्षक ने कार्रवाई की थी.