छिंदवाड़ा। मंगलवार देर रात गांधी गंज इलाके में हवन सामग्री की थोक दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं. स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर अमले को सूचना दी. दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही दुकान जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है.
चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पहले भी पीजी कॉलेज रोड के पास स्थित खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई थी. आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया था. इस घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.