छिंदवाड़ा। जबलपुर जा रही एसएमटी बस में आज सोमवार सुबह चौरई बाईपास के निकट आग लग गई. एक यात्री ने बताया कि चलती हुई बस में पहले बस के टायर में आग लगी उसके बाद धीरे-धीरे आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया. गनीमत है कि सभी यात्री सकुशल बस में आग लगने से पहले ही नीचे उतर गए जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. घटना सोमवार सुबह की है. बस छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही थी. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, परंतु तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. आग क्यों लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है.
टायर में लगी आग, चंद मिनट में बस खाक: बस में सवार एक यात्री आशीष वर्मा ने बताया कि ''बस छिंदवाड़ा से जबलपुर जाने के लिए सुबह निकाली थी जैसे ही चौरई के चंद रोड बाईपास के पास बस पहुंची बस के पीछे के टायर में आग लग गई ड्राइवर ने तुरंत बस को खड़ी कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला हालांकि बस की डिक्की में रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया.''
बड़ा हादसा टला: माना जा रहा है कि टायर में हवा कम होने की वजह से टायर गर्म हुआ होगा और जिसकी वजह से टायर में आग लगी होगी, जिसके चलते टायर फूट गया. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थी गनीमत रही कि ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से समय रहते बस को खड़ी कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बस में आग लगते ही कुछ यात्रियों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंच पाता तब तक बस पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी. साथ ही पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा. इस मामले में अब पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
Also Read: |
बस में नहीं थे आग से सुरक्षा पाने के कोई भी साधन: बस का रजिस्ट्रेशन और फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा आगजनी से सुरक्षा के उपाय के लिए अग्निशमन यंत्रों को रखने के लिए बस संचालकों को निर्देशित किया जाता है. लेकिन इसके बाद भी बस संचालक इन नियमों का पालन नहीं करते. एक यात्री राजेश पन्द्रे ने बताया कि ''इस यात्री बस में भी आग से बचने की सुरक्षा के कोई साधन उपलब्ध नहीं थे.'' जो कहीं ना कहीं परिवहन विभाग की जांच पर भी सवाल खड़े करता है कि आखिर समय पर इन बसों की जांच कर नियमों का पालन क्यों नहीं कराया जाता.
आगजनी की घटना की जांच जारी: ASP अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि "छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एक यात्री बस में चौरई के पास आग लगने की सूचना मिली थी. यात्रियों और ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया थ, लेकिन बस जल गई है. बस में आग किन कारणों से लगी है और कैसे घटना घटी इसकी जांच की जा रही है."