छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा छिंदवाड़ा के किसान अपनी मांगों के लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मक्का उत्पादन करने वाले किसानों को फसल में भावांतर और बोनस की राशि देने को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि शासन द्वारा मक्के का समर्थन मूल्य 1825 क्विंटल निर्धारित है, पर वर्तमान में मंडी में मक्का लगभग 1600 रुपए क्विंटल बिक रहा है, जिससे मक्का उत्पादन करने वाले किसानों को लगभग 200 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है. इसी को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा ने ये ज्ञापन सौंपा है और जल्द ही मुख्यमंत्री से इन मांगों पर ध्यान देने की बात की है.