ETV Bharat / state

किसान को आज मिलेगी नई जिंदगी! बेटे ने डोनेट किया लीवर, अभिनेता सोनू सूद ने उठाया खर्च - अभिनेता सोनू सूद ने कराया लीवर ट्रांसप्लांट

लीवर की समस्या से जूझ रहे छिंदवाड़ा के छोटे किसान का आज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा, जिसका पूरा खर्च अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) उठाएंगे, जबकि पिता के लिए बेटे ने अपना लीवर डोनेट किया है.

Actor Sonu Sood raised cost of kidney transplant
अभिनेता सोनू सूद ने उठाया खर्च
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:22 AM IST

छिंदवाड़ा। जरूरतमंदों की मदद कर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने एक बार फिर चौरई के कपुरदा निवासी सुरेश दहिया का लीवर ट्रांसप्लांट कराने का जिम्मा उठाया है. साढ़े तीन एकड़ जमीन पर खेती कर गुजारा करने वाले किसान के पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके चलते उसने मदद मांगी थी.

लीवर ट्रांसप्लांट में 22 लाख का खर्च

कपुरदा के रहने वाले किसान सुरेश दहिया का लीवर खराब खराब हो गया था, सुरेश दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में करीब 1 महीने से भर्ती हैं, उनके लीवर ट्रांसप्लांट में 22 लाख रुपए का खर्च डॉक्टरों ने बताया है, आर्थिक परेशानियों के चलते सुरेश ये खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें मदद की जरूरत थी.

Actor सोनू सूद ने की युवक की सराहना, गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं मनोज, सोनू बोले- मैं भी आऊंगा आपकी क्लास में

समाजसेवियों ने किया ट्वीट

चौरई के रहने वाले समाजसेवी जितेंद्र चौरे और पंकज साहू ने मदद के लिए सोनू सूद को ट्वीट किया थी, जिस पर सोनू सूद की टीम ने परिवार से संपर्क कर पूरी जानकारी ली और फिर सुरेश दहिया के लीवर ट्रांसप्लांट कराने का जिम्मा लिया, गुरुवार को सुरेश दहिया का लीवर ट्रांसप्लांट गंगाराम अस्पताल दिल्ली में होगा.

  • सुरेश भाई, चलिए आपको स्वस्थ करते हैं।
    आपकी लीवर की प्रोब्लम समझो खत्म ।
    चाय बिस्किट आप पर उधार रहा।❣️@IlaajIndia @SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/CL3z78TWG6

    — sonu sood (@SonuSood) September 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेटे कुलदीप ने दान किया है लीवर

किसान सुरेश दाहिया का लीवर पूरी तरह से खराब हो गया था, अपने पिता के स्वास्थ्य के लिए बेटे कुलदीप ने अपना लीवर डोनेट किया है, लीवर डोनेट के बाद भी अस्पताल में आने वाला खर्च परिवार के लिए काफी था, इसलिए उन्होंने चौरई के समाजसेवियों की मदद से सोनू सूद से संपर्क साधा और सोनू सूद ने कहा कि चलिए सुरेश भाई आपका लीवर ठीक कराते हैं चाय बिस्किट उधार रही.

छिंदवाड़ा। जरूरतमंदों की मदद कर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने एक बार फिर चौरई के कपुरदा निवासी सुरेश दहिया का लीवर ट्रांसप्लांट कराने का जिम्मा उठाया है. साढ़े तीन एकड़ जमीन पर खेती कर गुजारा करने वाले किसान के पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके चलते उसने मदद मांगी थी.

लीवर ट्रांसप्लांट में 22 लाख का खर्च

कपुरदा के रहने वाले किसान सुरेश दहिया का लीवर खराब खराब हो गया था, सुरेश दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में करीब 1 महीने से भर्ती हैं, उनके लीवर ट्रांसप्लांट में 22 लाख रुपए का खर्च डॉक्टरों ने बताया है, आर्थिक परेशानियों के चलते सुरेश ये खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें मदद की जरूरत थी.

Actor सोनू सूद ने की युवक की सराहना, गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं मनोज, सोनू बोले- मैं भी आऊंगा आपकी क्लास में

समाजसेवियों ने किया ट्वीट

चौरई के रहने वाले समाजसेवी जितेंद्र चौरे और पंकज साहू ने मदद के लिए सोनू सूद को ट्वीट किया थी, जिस पर सोनू सूद की टीम ने परिवार से संपर्क कर पूरी जानकारी ली और फिर सुरेश दहिया के लीवर ट्रांसप्लांट कराने का जिम्मा लिया, गुरुवार को सुरेश दहिया का लीवर ट्रांसप्लांट गंगाराम अस्पताल दिल्ली में होगा.

  • सुरेश भाई, चलिए आपको स्वस्थ करते हैं।
    आपकी लीवर की प्रोब्लम समझो खत्म ।
    चाय बिस्किट आप पर उधार रहा।❣️@IlaajIndia @SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/CL3z78TWG6

    — sonu sood (@SonuSood) September 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेटे कुलदीप ने दान किया है लीवर

किसान सुरेश दाहिया का लीवर पूरी तरह से खराब हो गया था, अपने पिता के स्वास्थ्य के लिए बेटे कुलदीप ने अपना लीवर डोनेट किया है, लीवर डोनेट के बाद भी अस्पताल में आने वाला खर्च परिवार के लिए काफी था, इसलिए उन्होंने चौरई के समाजसेवियों की मदद से सोनू सूद से संपर्क साधा और सोनू सूद ने कहा कि चलिए सुरेश भाई आपका लीवर ठीक कराते हैं चाय बिस्किट उधार रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.