ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा से 10 टन गोभी लेकर रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन, समय बदलने की मांग - Chhindwara

किसान ट्रेन सुबह 5 बजे छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए रवाना हुई. ट्रेन 16 स्टॉपेज और 31 घंटे की दूरी तय कर गुरुवार दोपहर को हावड़ा पहुंचेगी.

kisan special train
किसान स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 9:29 AM IST

छिंदवाड़ा। एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार किसान ट्रेन एक बार फिर बुधवार से शुरू हो गई है. ये ट्रेन सुबह 5 बजे छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए रवाना हुई है. ट्रेन 16 स्टॉपेज और 31 घंटे की दूरी तय करके गुरुवार दोपहर को हावड़ा पहुंचेगी.

स्टेशन मैनेजर ने दी जानकारी

छिंदवाड़ा से 10 टन गोभी, सौंसर से दो बोगी संतरा हुआ बुक

रेलवे के कमर्शियल इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि, छिंदवाड़ा स्टेशन से 10 टन माल बुक हुआ है, जबकि सौंसर स्टेशन से दो बोगी संतरा हावड़ा भेजा गया. पिछली बार 28 अक्टूबर को किसान ट्रेन छिंदवाड़ा से रवाना हुई थी. किसानों और व्यापारियों ने ट्रेन के समय में बदलाव की मांग की थी, लेकिन ये मांग पूरी नहीं हुई. किसानों ने माल के साथ एक बोगी में खुद को साथ में ले जाने की मांग भी की थी. रेलवे प्रबंधन ने इन मांगों को खारिज कर दिया है. रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि, आने वाले दिनों में ज्यादा माल किसानों के द्वारा बुक किया जाएगा.

ट्रेन के समय में बदलाव की उठ रही मांग

किसान रेल में बुकिंग बढ़ाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, कृषि विभाग के अधिकारियों समेत तमाम लोगों से चर्चा की गई थी. किसान और व्यापारियों ने ट्रेन को लेकर हो रही व्यावहारिक समस्या के बारे में भी अवगत कराया था. व्यापारी ने बताया कि, ट्रेन शुरू होने से किसानों और व्यापारियों को फायदा जरूर है, लेकिन इसकी टाइमिंग को लेकर भी रेलवे प्रबंधन को एक बार फिर विचार करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ट्रेन का लाभ ले सके.

पिछले हफ्ते भी किसान ट्रेन शुरू करने की बात की गई थी, लेकिन पर्याप्त बुकिंग नहीं होने के कारण ट्रेन को निरस्त कर दिया गया. किसानों के मुताबिक ट्रेन में उनके भी बैठने की व्यवस्था की जानी चाहिए. बहरहाल किसान ट्रेन फिर से शुरू होने से बेहतर रोजगार की उम्मीद जगी है.

छिंदवाड़ा। एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार किसान ट्रेन एक बार फिर बुधवार से शुरू हो गई है. ये ट्रेन सुबह 5 बजे छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए रवाना हुई है. ट्रेन 16 स्टॉपेज और 31 घंटे की दूरी तय करके गुरुवार दोपहर को हावड़ा पहुंचेगी.

स्टेशन मैनेजर ने दी जानकारी

छिंदवाड़ा से 10 टन गोभी, सौंसर से दो बोगी संतरा हुआ बुक

रेलवे के कमर्शियल इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि, छिंदवाड़ा स्टेशन से 10 टन माल बुक हुआ है, जबकि सौंसर स्टेशन से दो बोगी संतरा हावड़ा भेजा गया. पिछली बार 28 अक्टूबर को किसान ट्रेन छिंदवाड़ा से रवाना हुई थी. किसानों और व्यापारियों ने ट्रेन के समय में बदलाव की मांग की थी, लेकिन ये मांग पूरी नहीं हुई. किसानों ने माल के साथ एक बोगी में खुद को साथ में ले जाने की मांग भी की थी. रेलवे प्रबंधन ने इन मांगों को खारिज कर दिया है. रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि, आने वाले दिनों में ज्यादा माल किसानों के द्वारा बुक किया जाएगा.

ट्रेन के समय में बदलाव की उठ रही मांग

किसान रेल में बुकिंग बढ़ाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, कृषि विभाग के अधिकारियों समेत तमाम लोगों से चर्चा की गई थी. किसान और व्यापारियों ने ट्रेन को लेकर हो रही व्यावहारिक समस्या के बारे में भी अवगत कराया था. व्यापारी ने बताया कि, ट्रेन शुरू होने से किसानों और व्यापारियों को फायदा जरूर है, लेकिन इसकी टाइमिंग को लेकर भी रेलवे प्रबंधन को एक बार फिर विचार करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ट्रेन का लाभ ले सके.

पिछले हफ्ते भी किसान ट्रेन शुरू करने की बात की गई थी, लेकिन पर्याप्त बुकिंग नहीं होने के कारण ट्रेन को निरस्त कर दिया गया. किसानों के मुताबिक ट्रेन में उनके भी बैठने की व्यवस्था की जानी चाहिए. बहरहाल किसान ट्रेन फिर से शुरू होने से बेहतर रोजगार की उम्मीद जगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.