ETV Bharat / state

पहले स्मार्ट बनो फिर चलूंगी साथ. पति बोला- जींस पहनकर ही पकड़ूंगा हाथ

अमरवाड़ा में आयोजित किए गए परिवार परामर्श केंद्र एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. जहां एक पत्नी अपने पति से केवल इसलिए नाराज थी. कि वह उसके हिसाब से स्मार्ट बनकर नहीं रहता था. हालांकि परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों के बीच सुलह करा दिया.

परिवार परामर्श केंद्र में हुआ 5 प्रकरणों का समझौता
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 12:03 AM IST


छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में आयोजित हुआ परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया. जहां एक पत्नी अपने पति से केवल इस बात पर नाराज थी. कि वह जींस का पेंट नहीं पहनता था और एंड्राइड मोबाइल नहीं रखता था. जिसके चलते वह दो साल से पति के पास नहीं रह रही थी. लेकिन परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों के बीच सुलह करा दिया.

परिवार परामर्श केंद्र में हुआ 5 प्रकरणों का समझौता

परिवार परामर्श केंद्र के पंडाल में उस समय हंसी का माहौल बन गया. जब किरिया-झरिया निवासी मनीया ने अपने पति जीवन को कहा कि तुम पहले स्मार्ट बनों, जींस का पैंट-टी-शर्ट पहनों और एंड्राइड मोबाइल रखो तभी घर वापस जाऊंगी. तब पति ने कहा कि ठीक है आने वाली पेशी में पेंट शर्ट, मोबाइल लेकर आऊंगा.

जिसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई. लेकिन इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र में हंसी का माहौल बना रहा है. क्योंकि मनीया ने अपने पति से सिर्फ इसलिए नाराज थी क्योंकि वह मनीया की नजरों में स्मार्ट बनकर नहीं रहता था. लेकिन बाद दोनों में सुलह हो गई.


छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में आयोजित हुआ परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया. जहां एक पत्नी अपने पति से केवल इस बात पर नाराज थी. कि वह जींस का पेंट नहीं पहनता था और एंड्राइड मोबाइल नहीं रखता था. जिसके चलते वह दो साल से पति के पास नहीं रह रही थी. लेकिन परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों के बीच सुलह करा दिया.

परिवार परामर्श केंद्र में हुआ 5 प्रकरणों का समझौता

परिवार परामर्श केंद्र के पंडाल में उस समय हंसी का माहौल बन गया. जब किरिया-झरिया निवासी मनीया ने अपने पति जीवन को कहा कि तुम पहले स्मार्ट बनों, जींस का पैंट-टी-शर्ट पहनों और एंड्राइड मोबाइल रखो तभी घर वापस जाऊंगी. तब पति ने कहा कि ठीक है आने वाली पेशी में पेंट शर्ट, मोबाइल लेकर आऊंगा.

जिसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई. लेकिन इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र में हंसी का माहौल बना रहा है. क्योंकि मनीया ने अपने पति से सिर्फ इसलिए नाराज थी क्योंकि वह मनीया की नजरों में स्मार्ट बनकर नहीं रहता था. लेकिन बाद दोनों में सुलह हो गई.

Intro:Body:परिवार परामर्श में आया पति-पत्नी का अनोखा प्रकरण

जींस का पैंट पहनो एंड्राइड टच स्क्रीन मोबाइल रखो तभी चलूंगी संग

अमरवाड़ा- परिवार परामर्श केंद्र अमरवाड़ा के पंडाल में आज 5 प्रकरणों में समझौता कराया गया। जिसमें आंचलकुंड निवासी मनोज उईके की पत्नी राजो 3 माह से मायके में रह रही थी आज समझाइश पर पति संग चली गई।
छिंदवाड़ा के ग्राम सलकनी निवासी कृष्णा ने अपनी पत्नी मंजू को 2 साल बाद घर वापसी ले गया। मीनाक्षी का अरविंद से चल रहा विवाद भी खत्म कराया गया। अन्य दो और प्रकरणों में समझौता हुआ एवं दो प्रकरणों को कोर्ट में पेश किया गया।

उस समय पंडाल में हंसी का माहौल बना जब ग्राम किरिया झरिया निवासी मनीया ने अपने पति जीवन ग्राम लिंग पानी वाले को अपने पिता के सामने ही कहा कि तुम पहले स्मार्ट बनो जींस का पैंट टी-शर्ट पहनो एवं एंड्राइड मोबाइल रखो तभी घर चलूंगी पति ने कहा ठीक है आगामी पेशी में पेंट टी-शर्ट मोबाइल लेकर आऊंगा तो ससुर ने कहा कि तभी हम लड़की को भेजेंगे।
परिवार परामर्श केंद्र के पंडाल में सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र मिश्रा सुंदर ठाकुर प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा आरक्षक गोपाल साहू, निर्मला मंडावी प्रभारी परिवार परामर्श अधिवक्ता ललिता सिंगारे बालकृष्ण साहू छबिलाल सोनी श्रीमती दुलारी वर्मा सुमित गुप्ता आदि के अलावा एवं हर्रई बटकाखापा धनोरा आदि का पुलिस बल उपस्थित रहा।

बाईट - देवेंद्र कुमार जैन परिवार परामर्श पीट सदस्य अमरवाड़ाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.