छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में आयोजित हुआ परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया. जहां एक पत्नी अपने पति से केवल इस बात पर नाराज थी. कि वह जींस का पेंट नहीं पहनता था और एंड्राइड मोबाइल नहीं रखता था. जिसके चलते वह दो साल से पति के पास नहीं रह रही थी. लेकिन परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों के बीच सुलह करा दिया.
परिवार परामर्श केंद्र के पंडाल में उस समय हंसी का माहौल बन गया. जब किरिया-झरिया निवासी मनीया ने अपने पति जीवन को कहा कि तुम पहले स्मार्ट बनों, जींस का पैंट-टी-शर्ट पहनों और एंड्राइड मोबाइल रखो तभी घर वापस जाऊंगी. तब पति ने कहा कि ठीक है आने वाली पेशी में पेंट शर्ट, मोबाइल लेकर आऊंगा.
जिसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई. लेकिन इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र में हंसी का माहौल बना रहा है. क्योंकि मनीया ने अपने पति से सिर्फ इसलिए नाराज थी क्योंकि वह मनीया की नजरों में स्मार्ट बनकर नहीं रहता था. लेकिन बाद दोनों में सुलह हो गई.