ETV Bharat / state

परिजनों को खुश करने के लिए नकली दारोगा बना युवक, फिर दिखाने लगा वर्दी का रौब, तभी...

author img

By

Published : Oct 27, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 10:08 PM IST

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसील में नकली पुलिस का मामला सामने आया है. जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला युवक अपने परिजनों को खुश करने के लिए नकली उपनिरीक्षक बन गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा तहसील में एक युवक की दरोगा बनने की ख्वाहिश अधूरी रह गई, जिसके चलते उसने अपने घरवालों को खुश करने के लिए पुलिस की नकली वर्दी खरीदी और फर्जी उपनिरीक्षक बन गया. फिर तो ग्रामीण क्षेत्रों में वर्दी का रौब भी दिखाने लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों को खुश करने के लिए नकली दारोगा बना युवक

बटकाखापा थाना एएसआई द्वारका पाल ने बताया कि अतरिया के बाजार में एक शख्स जो नकली पुलिस बनकर व्यापारियों को चकमा दे रहा था. इसी दौरान दो युवकों को उस पुलिस वाले पर शक हुआ और उससे कुछ सवाल पूछे. जिनके उसने गोलमोल जवाब दिए. जिसके चलते दोनों युवकों ने बटकाखापा पुलिस को फोन कर जानकारी दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एएसआई द्वारका पाल ने उस दरोगा से उसकी पोस्टिंग के बारे में पूछा तो वह घबरा गया और सच्चाई सामने आ गई. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका नाम कृष्णा उर्फ चमारी धुर्वे जो निर्भयपुर गांव का निवासी है. वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. एक माह पहले उसने छिंदवाड़ा से एएसआई की वर्दी खरीदी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा तहसील में एक युवक की दरोगा बनने की ख्वाहिश अधूरी रह गई, जिसके चलते उसने अपने घरवालों को खुश करने के लिए पुलिस की नकली वर्दी खरीदी और फर्जी उपनिरीक्षक बन गया. फिर तो ग्रामीण क्षेत्रों में वर्दी का रौब भी दिखाने लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों को खुश करने के लिए नकली दारोगा बना युवक

बटकाखापा थाना एएसआई द्वारका पाल ने बताया कि अतरिया के बाजार में एक शख्स जो नकली पुलिस बनकर व्यापारियों को चकमा दे रहा था. इसी दौरान दो युवकों को उस पुलिस वाले पर शक हुआ और उससे कुछ सवाल पूछे. जिनके उसने गोलमोल जवाब दिए. जिसके चलते दोनों युवकों ने बटकाखापा पुलिस को फोन कर जानकारी दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एएसआई द्वारका पाल ने उस दरोगा से उसकी पोस्टिंग के बारे में पूछा तो वह घबरा गया और सच्चाई सामने आ गई. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका नाम कृष्णा उर्फ चमारी धुर्वे जो निर्भयपुर गांव का निवासी है. वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. एक माह पहले उसने छिंदवाड़ा से एएसआई की वर्दी खरीदी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Intro:Body:*ब्रेकिंग न्यूज़*
अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा

*👉नकली पुलिस बनकर घूम रहा शख्स को , बटका खापा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

नकली पुलिस वाला बन कर कई गावों की जनता को चकमा दिया,,,,, आज हुआ गिरफ्तार,,,,।*


*👉अनकाबाड़ी बाजार के कई व्यापारियों को दे रहा था चकमा ,सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची बटकाखापा पुलिस पहचान पत्र पूछा और पोस्टिंग पूछी तो ,,घबराया नकली पुलिस वाला शख्स*


अमरवाड़ा - छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसील से 40 किलोमीटर दूर विकासखंड बटकाखापा में-- नकली पुलिस वाला बनकर वर्दी पहन कर घूम रहा शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार बटकाखापा थाना के ईएसआई द्वारका पाल से मिली जानकारी के अनुसार - बटकाखापा थाना के अंतर्गत आने वाला गांव जो 30 किलोमीटर दूर है वहां गॉव की बाजार थी गांव का नाम अनका वाड़ी, अतरिया गांव मैं बाजार लगी हुई थी और एक शख्स जो नकली पुलिस बनकर व्यापारियों को चकमा दे रहा था ग्राम बटकाखापा क्षेत्र से कुछ अनाकाबाड़ी बाजार दुकाने जाती हैं बटकाखापा से अभिषेक सूर्यवंशी एवं शिवम साहू अन कबाड़ी बाजार गए थे अनका वाड़ी बाजार में पटाखा दुकान के सामने 1 स्टार वाले साहब पुलिस की वर्दी में खड़े हैं जिनसे अभिषेक सूर्यवंशी ने पूछा साहब कहां से वह शख्स ने अजीब सा जवाब दिया तब अभिषेक सूर्यवंशी को शंका होने लगा तब बटका खापा थाना फोन किया जो थाना बटकाखापा से ईएसआई द्वारका पाल ,आरक्षक संजय सलाम ,आरक्षक अमित तुरंत मौके पर अनकाबाड़ी बाजार पहुंचकर एएसआई पाल ने उन साहब से पहचान पत्र पोस्टिंग के संबंध में पूछताछ किया तो वह जो घबराने लगा फिर उसने बताया कि मेरा नाम कृष्णा उर्फ चमारी धुर्वे ग्राम निर्भय पुर का रहने वाला हूं तथा आमला में एग्रो कंपनी मैं से सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी करता हूं एक माह पहले मैंने छिंदवाड़ा से एएसआई की वर्दी तथा सामान खरीद कर वर्दी पहना था मैंने घर वालों तथा गांव वालों को परेशान करने के लिए पुलिस की नकली वर्दी पहन ली थी आरोपी को कृष्णा उर्फ चमारी धुर्वे को गिरफ्तार कर थाना लाया गया ,क्रमांक 124/19 धारा170,171,ता.हि. मैं गिरफ्तार कर न्यायालय अमरवाड़ा पेश किया गया।*

*👉.इनका रहा योगदान--- बटकाखापा थाना ईएसआई द्वारका पाल आरक्षक अमित दहायत, संजय ,मंगलेश्वर मिश्रा ,प्रधान आरक्षक लेख राम धुर्वे ,इन सभी के सहयोग से मौके पर पहुंचे जांच कर गिरफ्तार किया गया।*

बाईट - दुर्गा प्रसाद पाल (एएसआई थाना बटकाखापा)Conclusion:
Last Updated : Oct 27, 2019, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.