छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना में आबकारी विभाग ने अवैध शराब की भट्टी पर छापेमार कार्रवाई की, जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
लॉकडाउन के दौरान भी ग्रामीण क्षेत्र में अवैध कच्छी शराब नदी नालों में बनाई जा रही हैं, जहां आज इसकी खबर पांढुर्ना आबकारी अधिकारी आकाश मेश्राम और उनकी टीम को लगी, वहीं उन्होंने पांढुर्ना के सावजपानी, बिरोलीपार, करवार, दुधा और डोडेबोरगांव के जंगलों में जाकर अवैध शराब की भट्टी पर दबिश दी.
वहीं जांच के दौरान जलाशय के किनारे बने गड्ढों में प्लास्टिक की पन्नियों में भारी मात्रा में महुआ लहान दबाकर रखा गया था, जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो महुआ लाहन बरामद किया गया, इसके साथ ही जलाशय से कुछ ही दूरी पर अवैध कच्छी शराब बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से कुल 45 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई. वहीं बरामद किया हुआ महुआ और लहान अधिकारियों की मौजूदगी में ही नष्ट किया गया.
पांढुर्ना में अब तक 18 प्रकरण दर्ज , 9 हजार किलो महुआ किया नष्ट
पांढुरना के आबकारी अधिकारी आकाश मेश्राम के मुताबिक लॉकडाउन में जारी लगातार छापेमारी की कार्रवाई में अब तक कुल 18 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें 9 हजार किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया और साथ ही 330 लीटर हाथ भट्टी शराब आबकारी विभाग के द्वारा जब्त की गई है.