ETV Bharat / state

शासकीय महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन, 175 छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार नियुक्ति पत्र - SDM MR Dhurve

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर के शासकीय महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें 40 कंपनियों ने 1325 छात्र-छात्राओं का पंजीयन कर 175 रोजगार देकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

Employment fair organized in government college
शासकीय महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 9:13 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के शासकीय महाविद्यालय में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह, एसडीएम एमआर धुर्वे, संस्था प्राचार्य शिवचरण ने किया. जहां करीब 40 कंपनियों ने 1325 छात्र-छात्राओं का पंजीयन कर 175 रोजगार देकर नियुक्ति पत्र प्रदान किए.

शासकीय महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

इस दौरान कॉलेज परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण और परिसर में ही कन्या छात्रावास का भूमि पूजन किया गया. रोजगार मेले में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ सभी 40 स्टालों पर पहुंचकर कंपनियों के बारे में जाना और उनसे रोजगार और स्वरोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से छात्रों को एक ही परिसर में रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाता है, जो शासन की अभिनव पहल है.

वहीं एसडीएम एमआर धुर्वे ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप कॉलेज परिसर में छात्रों के लिए रोजगार मेले आयोजित कर रोजगार प्रदान किया जाता है, जिससे की कम समय में छात्राओं को रोजगार मिल सकें. वहीं कॉलेज के प्राचार्य शिवचरण मेश्राम ने कहा कि रोजगार मेले में आई हुई सभी कंपनियां छात्रों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं और जल्द ही कॉलेज कैंपस में छात्रों को रोजगार मिलेगा.

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के शासकीय महाविद्यालय में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह, एसडीएम एमआर धुर्वे, संस्था प्राचार्य शिवचरण ने किया. जहां करीब 40 कंपनियों ने 1325 छात्र-छात्राओं का पंजीयन कर 175 रोजगार देकर नियुक्ति पत्र प्रदान किए.

शासकीय महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

इस दौरान कॉलेज परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण और परिसर में ही कन्या छात्रावास का भूमि पूजन किया गया. रोजगार मेले में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ सभी 40 स्टालों पर पहुंचकर कंपनियों के बारे में जाना और उनसे रोजगार और स्वरोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से छात्रों को एक ही परिसर में रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाता है, जो शासन की अभिनव पहल है.

वहीं एसडीएम एमआर धुर्वे ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप कॉलेज परिसर में छात्रों के लिए रोजगार मेले आयोजित कर रोजगार प्रदान किया जाता है, जिससे की कम समय में छात्राओं को रोजगार मिल सकें. वहीं कॉलेज के प्राचार्य शिवचरण मेश्राम ने कहा कि रोजगार मेले में आई हुई सभी कंपनियां छात्रों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं और जल्द ही कॉलेज कैंपस में छात्रों को रोजगार मिलेगा.

Last Updated : Feb 15, 2020, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.