छिंदवाड़ा। आजीविका मिशन और जनपद पंचायत के तत्वाधान में बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला लगाया गया. जिसमें युवाओं ने कहा कि वो छिंदवाड़ा में ही रोजगार चाहते हैं.
छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत में मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन और जनपद पंचायत के तत्वाधान में निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए रोजगार मेला लगाया गया, इस मेले में काफी संख्या में बेरोजगार पहुंचे. बेरोजगार युवाओं का कहना है कि वो सभी छिंदवाड़ा में ही रोजगार चाहते हैं.
इस रोजगार मेला में एसआईएस सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए युवा बेरोजगारों का पंजीयन कराया गया, जिसमें युवाओं की आयु सीमा 20 से 36 साल रखी गई थी, और न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और ऊंचाई 5 फीट 6 इंच रखी गई. बेरोजगार युवाओं को अनूपपुर जाकर एक महीने की ट्रेनिंग करनी होगी, जिसके बाद मध्यप्रदेश में कहीं भी सुरक्षा गार्ड की नौकरी दी जाएगी.