छिंदवाड़ा। जिले के चौराई विद्युत विभाग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर बिजली उद्योग को निजीकरण की ओर ले जाने को लेकर विरोध करते हुए आक्रोश जाहिर किया. जिसमें विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए.
कनिष्ठ अभियंता एस एल चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत अधिनियम सुधार बिल लाने का प्रयास ऊर्जा विभाग ने किया है. इस प्रयास से विद्युत कर्मियों में आक्रोश पनप रहा है. जिसके चलते विभाग के यूनियन के निर्देश पर काली पट्टी बांधकर काम करने का फैसला लिया. यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कर्मचारी संगठनों ने आगामी समय में विरोध प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया है.
इसके साथ ही कर्मचारी यूनियन ने बिजली कंपनियों के निजीकरण पर श्रम कानून संशोधन के विरोध की जानकारी दी है. श्रमिक विरोध कानून और बिजली उद्योग के निजीकरण के निर्णय का विरोध करने के लिए सभी विद्युत कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें सहायक अभियंता अशोक राय कनिष्ठ अभियंता रघुवीर धुर्वे, कार्यालय सहायक जगन्नाथ वर्मा, परीक्षण सहायक नारायणदास सतनामी, सहायक लाइनमैन लखन वर्मा, रघुनंदन वर्मा जगन्नाथ वर्मा नारायण प्रसाद शर्मा झम्मा वर्मा एवं सहायक कर्मचारी शामिल हुए.