ETV Bharat / state

कांग्रेस के अभेद्य गढ़ में मतगणना में होगी देरी, अवाम को करना पड़ेगा इंतजार? - छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की मतगणना

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव के नतीजों की स्थिति साफ होने के लिए इस बार लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि पहले ईवीएम और फिर बाद में रेंडमली 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट की मतगणना होगी.

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट
author img

By

Published : May 17, 2019, 4:29 PM IST

छिंदवाड़ा। 23 मई को आने वाले नतीजों पर जहां पूरा देश टकटकी लगाए बैठा है, लेकिन छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव के नतीजों की स्थिति साफ होने के लिए इस बार लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि पहले ईवीएम और फिर बाद में रेंडमली 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट की मतगणना होगी. जिससे नतीजें के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

देर से आएंगे छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के नतीजे

सबसे पहले परासिया विधानसभा सीट की मतगणना समाप्त होने का अनुमान है. इस विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 18 राउंड ही मतगणना होगी, जबकि सबसे आखिर में अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी, वहां 24 राउंड में मतगणना की जानी है. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतगणना के दौरान विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव के 278 मतदान केंद्रों के लिए 20 राउंड होंगे. चौरई विधानसभा के 272 मतदान केंद्रों के लिए 20 राउंड होंगे, सौंसर में 258 मतदान केंद्रों की गणना 19 फुल राउंड के बाद अंतिम राउंड में 6 टेबल गणना होगी. विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के 300 मतदान केंद्रों के लिए 22 राउंड होंगे, जबकि पांढुर्ना के 257 मतदान केंद्रों के लिए 19 राउंड होंगे.

वहीं, छिंदवाड़ा में हुए विधानसभा उपचुनाव में 300 मतदान केंद्रों के लिए 22 राउंड में मतगणना होगी, जिसमें 21 फुल राउंड और अंतिम राउंड में 6 टेबलों में मतगणना की जाएगी, प्रत्येक सीयू टेबल, प्रत्येक पोस्टल बैलेट टेबल, ईटीपीबीएस क्यूआर स्कैनर टेबल और प्रत्येक आरओ टेबल के लिए एक-एक गणना अभिकर्ता को नियुक्त किया जाएगा.

छिंदवाड़ा। 23 मई को आने वाले नतीजों पर जहां पूरा देश टकटकी लगाए बैठा है, लेकिन छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव के नतीजों की स्थिति साफ होने के लिए इस बार लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि पहले ईवीएम और फिर बाद में रेंडमली 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट की मतगणना होगी. जिससे नतीजें के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

देर से आएंगे छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के नतीजे

सबसे पहले परासिया विधानसभा सीट की मतगणना समाप्त होने का अनुमान है. इस विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 18 राउंड ही मतगणना होगी, जबकि सबसे आखिर में अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी, वहां 24 राउंड में मतगणना की जानी है. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतगणना के दौरान विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव के 278 मतदान केंद्रों के लिए 20 राउंड होंगे. चौरई विधानसभा के 272 मतदान केंद्रों के लिए 20 राउंड होंगे, सौंसर में 258 मतदान केंद्रों की गणना 19 फुल राउंड के बाद अंतिम राउंड में 6 टेबल गणना होगी. विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के 300 मतदान केंद्रों के लिए 22 राउंड होंगे, जबकि पांढुर्ना के 257 मतदान केंद्रों के लिए 19 राउंड होंगे.

वहीं, छिंदवाड़ा में हुए विधानसभा उपचुनाव में 300 मतदान केंद्रों के लिए 22 राउंड में मतगणना होगी, जिसमें 21 फुल राउंड और अंतिम राउंड में 6 टेबलों में मतगणना की जाएगी, प्रत्येक सीयू टेबल, प्रत्येक पोस्टल बैलेट टेबल, ईटीपीबीएस क्यूआर स्कैनर टेबल और प्रत्येक आरओ टेबल के लिए एक-एक गणना अभिकर्ता को नियुक्त किया जाएगा.

Intro:छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए इस बार लोगों को इंतजार करना पड़ेगा पहले ईवीएम और फिर बाद में रेंडमली 5 मतदान केंद्रों की वीवीपेट मशीनों की मतगणना होगी। जिले की 7 विधानसभाओं में सबसे पहले परासिया की मतगणना समाप्त होने का अनुमान है दरअसल इस विधानसभा में सिर्फ 18 राउंड ही होंगे जबकि सबसे अंतिम में अमरवाड़ा विधानसभा की मतगणना होगी यहां 24 राउंड की मतगणना की जानी है।


Body:जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के दौरान विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव के 278 मतदान केंद्रों के लिए 20 राउंड होंगे जिसमें 19 फुल राउंड और अंतिम राउंड में 12 टेबलों में मतगणना होगी।
वहीं विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के 326 मतदान केंद्रों के लिए 24 राउंड होंगे जिसमें 23 फुल राउंड और अंतिम राउंड में चार टेबलो में मतगणना होगी विधानसभा क्षेत्र चौरई के 272 मतदान केंद्रों के लिए 20 राउंड होंगे जिसमें 19 फुल राउंड और अंतिम राउंड में 6 टेबलों में मतगणना होगी, विधानसभा क्षेत्र सौंसर के 258 मतदान केंद्रों की गणना 19 फुल राउंड के बाद अंतिम राउंड में 6 टेबल में गणना होगी विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के 300 मतदान केंद्रों के लिए 22 राउंड होंगे यहाँ भी अंतिम राउंड की गणना 6 टेबलों में होगी। मतगणना होगी ,
विधानसभा क्षेत्र परासिया के 252 मतदान केन्द्रों की गिनती कुल 18 राउंड में होगी।

विधानसभा क्षेत्र पांढुर्ना के 257 मतदान केंद्रों के लिए 19 राउंड होंगे जिसमें 18 फुल राउंड और अंतिम राउंड में 5 टेबल में मतगणना की जाएगी।


Conclusion:वही छिंदवाड़ा में हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए 300 मतदान केंद्रों के लिए 22 राउंड होंगे जिसमें 21 फुल राउंड और अंतिम राउंड में 6 टेबलों में मतगणना की जाएगी, प्रत्येक सीयू टेबल ,प्रत्येक पोस्टल बैलेट टेबल,ईटीपीबीएस क्यूआर स्कैनर टेबल और प्रत्येक आरओ टेबल के लिए एक-एक गणना अभिकर्ता की एजेंट नियुक्त किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.