छिन्दवाड़ा। सिंगोड़ी में वन विभाग के सरकारी आवास में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी गांव के वन विभाग के सरकारी आवास में राधा नामक बुजुर्ग महिला रहती थी, बुजुर्ग महिला का परिवार छिन्दवाड़ा शहर में रहता है, शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लगने के चलते वन विभाग के सरकारी आवास में आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.